1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत और पाकिस्तान में सीमा पर गोलाबारी, 11 लोग मरे

१३ नवम्बर २०२०

भारत और पाकिस्तान के बीच विवादित कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर हो रही गोलाबारी में 11 लोग मारे गए हैं. पाकिस्तान ने 4 असैनिक नागरिकों के मरने का दावा किया है तो भारत ने सात लोगों के मरने की बात कही है.

https://p.dw.com/p/3lGlo
Indien | Zunehmende Abwehrkräfte begrenzen das Ackerland an der Grenze zu Pakistan
तस्वीर: Reuters/A. Sharma

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने भारत के वरिष्ठ राजनयिक को तलब कर पाकिस्तानी कश्मीर में एक असैनिक नागरिकों के मारे जाने पर विरोध जताया है जबकि भारत का कहना है कि पाकिस्तान की गोलाबारी में उसके पक्ष में सात लोग मारे गए हैं. पाकिस्तानी अधिकारियों ने मीडिया से कहा है कि गोलाबारी में शुक्रवार को चार असैनिक लोग मारे गए हैं और 22 घायल हुए हैं. इलाके से रिपोर्ट है कि कश्मीर नीलम घाटी के कई इलाकों में गोलाबारी हो रही है.

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि भारतीय राजनयिक को बुलाकर कहा गया कि ऐसी निर्मम कार्रवाई 2003 की संघर्षविराम सहमति का हनन है.पाकिस्तानी कश्मीर के एक अधिकारी राजा शाहिद महमूद ने कहा है कि बहुत से घरों को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा कि लोग सुरक्षित जगहों पर भाग रहे हैं और सामुदायिक बंकरों में छुप रहे हैं.

Indien | Rann of Kutch | BSF Grenzpatrouille zu Pakistan
तस्वीर: AFP/S. Panthaky

भारतीय अधिकारियों ने कहा है कि नियंत्रण रेखा पर शुक्रवार को हुए संघर्ष में 4 सैनिकों सहित 7 लोग मारे गए हैं. श्रीनगर में पुलिस अधिकारी मोहम्मद अशरफ के अनुसार मरने वाले तीन असैनिक नागरिकों में एक महिला भी है. भारतीय सेना के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने पाकिस्तान पर विवाद भड़काने का आरोप लगाया है.

पाकिस्तान का कहना है कि दोनों देशों की सेना के बीच गोलाबारी गुरुवार को शुरू हुई और रात भर जारी रही. ताजा खबरों के अनुसार अभी भी दोनों ओर से गोलाबारी हो रही है.

भारत और पाकिस्तान के बीच ताजा संघर्ष के बाद पाकिस्तान में राजनीतिक बहस शुरू हो गई है. मुस्लिम लीग की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने भारतीय गोलाबारी में निर्दोष और निहत्थे नागरिकों को भारी नुकसान का आरोप लगाया है.

पत्रकार हामिद मीर ने एक ट्वीट कर गोलाबारी में मारे गए लोगों की जानकारी प्रकाशित की है.

दोनों देशों के बीच जनवरी 2019 से विवाद गहरा गया है जब भारतीय कश्मीर में एक आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान मारे गए थे. बदले में भारत ने पाकिस्तान में उग्रपंथियों पर हमला किया था, जबकि पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के एक विमान को गिरा दिया था और पायलट को बंधक बना लिया था.

रिपोर्ट: महेश झा (एपी/डीपीए)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore