1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत के युवराज को डेंगू, नहीं खेलेंगे मैच

१५ अगस्त २०१०

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह को डेंगू बुखार हुआ. सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ अहम मुकाबले में नहीं खेलेंगे युवराज. आशीष नेहरा और ईशांत शर्मा का खेलना भी तय नहीं. कमजोर पड़ी टीम इंडिया.

https://p.dw.com/p/Oo8r
युवराज सिंहतस्वीर: AP

मैच से पहले होने वाली प्रेस कांन्फ्रेस में टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, ''युवराज नहीं खेल सकेंगे. उन्हें डेंगू हो गया है, लेकिन वह खतरे से बाहर हैं.'' न्यूजीलैंड से मिली करारी हार के बाद भारत के लिए सोमवार का मैच जीतना जरूरी है. लेकिन टीम इंडिया चोटों और बीमारी से परेशान है.

गौतम गंभीर और जहीर खान के बाद आशीष नेहरा और ईशांत शर्मा चोटिल हो गए हैं. दोनों तेज गेंदबाज घुटने की चोट से उबर रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने वाले आशीष नेहरा की कमी भारत को मुश्किल में डाल सकती है. नेहरा तेज और स्विंग होने वाली पिचों पर घातक साबित होते हैं. दांबुला में हालात उनके लिए फिट है, लेकिन नेहरा अनफिट हैं.

टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के मुताबिक नेहरा की फिटनेस को लेकर भी शंकाएं बरकरार हैं. धोनी ने कहा, ''हम नेहरा पर नजर रखे हुए हैं. उन्हें जांघ में परेशानी महसूस हो रही है. उनके खेलने पर कोई फैसला ठीक मैच से पहले होगा. ईशांत शर्मा बेहतर नजर आ रहे हैं. लेकिन फिलहाल यह दो खिलाड़ी हैं जो मैच नहीं खेल सकते हैं.''

ऐसे में भारतीय टीम को मुनाफ पटेल, प्रवीण कुमार या मिथुन के सहारे मैदान पर उतरना होगा. युवराज के न खेलने से मध्यक्रम में एक बड़ा सुराख हो गया है.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें