1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत ने अमेरिका से पूछा, क्यों हुई शाह रूख़ से पूछताछ

१५ अगस्त २००९

बॉलीवुड सितारे शाह रूख़ ख़ान से अमेरिकी एयरपोर्ट पर पूछताछ के मामले सरकार ने गंभीरता से लिया है और अमेरिकी दूतावास से स्पष्टीकरण मांगा है. शाह रूख़ से दो घंटे तक नेवार्क हवाई अड्डे पर शनिवार को पूछताछ हुई थी.

https://p.dw.com/p/JBjx
दो घंटे हुई पूछताछतस्वीर: Monika Jones

भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विष्णु प्रकाश ने बताया कि अमेरिका दूतावास इस मामले पर और जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहा है और न्यू यॉर्क से भारतीय अधिकारी शाह रूख़ ख़ान के साथ संपर्क में बने हुए हैं. भारत में अमेरिका राजदूत टिमोथी जे रोमेर ने अपने बयान में कहा है कि अभी यह समझने की कोशिश की जा रही है कि असल में हुआ क्या था.

अमेरिकी राजदूत ने शाह रूख़ को ग्लोबल आइकॉन बताया यानि एक ऐसा व्यक्तित्व जो पूरी दुनिया में एक प्रतीक के तौर पर पहचाना जाता है. टिमोथी रोमेर के अनुसार बहुत से अमेरिकी शाहरूख़ ख़ान की फ़िल्मों को पसंद करते हैं और उनका अमेरिका में स्वागत है.

बॉलीवुड सुपर स्टार शाह रूख़ ख़ान को शनिवार की सुबह अमेरिका के नेवार्क हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया. दो घंटे तक उनसे पूछताछ हुई. इसके बाद वहां के भारतीय मिशन ने मामले में हस्तेक्षप किया तो उनकी रिहाई हुई.

किंग ख़ान को इमिग्रेशन अधिकारियों ने हिरासत में लिया. उन्होंने शाह रूख़ से पूछा कि वह अमेरिका का दौरा क्यों कर रहे हैं. साथ ही कई और भी सवाल पूछे गए. इस मामले पर शाह रूख़ ने कहा कि उन्हें इसलिए हिरासत में लिया गया क्योंकि उनका नाम किसी और से मिलता जुलता था.

उधर भारतीय मीडिया में आ रही ख़बरों के मुताबिक़ शाह रूख़ को नाम के साथ ख़ान जुड़ा होने की वजह से हिरासत में लिया गया. शाह रूख़ के मैनेजर नीलोफ़र क़ुरैशी के हवाले से कहा गया है, "उन्हें इसलिए हिरासत में लिया गया क्योंकि उनके नाम में ख़ान जुड़ा है. उन्हें तब तक वहां रखा गया जब तक भारतीय दूतावास ने हस्तक्षेप नहीं किया. अब वह रिहा हो गए हैं."

यह घटना तब हुई जब शाह रूख़ नेवार्क शहर में स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर होने वाले एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे. इस कार्यक्रम में कैटरीना कैफ़, करीना कपूर और सैफ़ अली ख़ान जैसे सितारों को भी हिस्सा लेना है.

इससे पहले अभिनेता इरफ़ान ख़ान को भी इसी तरह दो बार हवाई अड्डों पर रोका जा चुका है. पहली घटना तब हुई जब वे 'द नेमसेक' में अपने अभिनय के लिए 'इंडिपेंडेंट स्प्रिट अवॉर्ड' लेने लॉस एंजलिस गए. इरफ़ान का दावा है कि उन्हें इसलिए रोका गया क्योंकि वे मुसलमान हैं.

उभरते हुए अभिनेता नील नितिन मुकेश को भी न्यूयॉर्क हवाई अड्डे पर रोका गया था. यह यशराज फ़िल्म 'न्यूयॉर्क' की शूटिंग के दौरान की बात है. इमिग्रेशन अधिकारियों ने उन्हें इसलिए रोका क्योंकि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि नील भारत से आए हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ ए कुमार

संपादन: एस गौड़