1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत पहुंचा डिजिटल तलाक का वायरस

६ अप्रैल २०११

एक ज़माना था जब मियां-बीवी में तलाक आपसी झगड़े, सास-बहू की अनबन या फिर जायजाद को लेकर हुआ करता था. लेकिन क्योंकि अब ज़माना बदल गया है तो ज़ाहिर है कंप्यूटर युग में तलाक में भी कंप्यूटर का हाथ देखा जा रहा है.

https://p.dw.com/p/10o0D
तस्वीर: picture alliance/dpa

भगवान को साक्षी मानकर, हमेशा जन्म जन्मान्तर साथ रहने की कसमे खाने वाले हजारों जोड़े आजकल फेसबुक, ट्विटर ऑरकुट और माई स्पेस जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स के चक्कर में पड़कर अपनी शादियां तुड़वा रहे हैं. फेसबुक पर मजाक में किया गया कमेंट या फिर मोबाइल फोन पर फिजूल का रोमैंटिक संदेश भी तलाक का कारण बन रहा है. ऐसा नहीं कि यह सिर्फ गोल्फ के सबसे बड़े सितारे टाइगर वुड्स के साथ हुआ है. आम आदमी भी इसका शिकार बन रहा है.

Twitter Story Blumenkübel
तस्वीर: picture alliance/dpa

बंद करो फेसबुक

अमेरिका के न्यू जर्सी शहर में एक पादरी सेड्रिक मिलर ने अपने चर्च में रविवार की प्रार्थना के समय लोगों से अपील की कि वह फेसबुक जैसी साइट्स से दूर रहें. मिलर का कहना है कि लोग इन साइट्स पर शरू तो हाय हलो से करते हैं लेकिन बात जल्दी ही आगे बढ़ जाती है और कई बार लोग बिना एक दूसरे को जाने भी मेसेज भेजते हैं. इसका पता उनके साथी को चलता है और फिर बस फिर शुरू हो जाता है रोज़ का झगडा, जिससे उनकी शादी तक खतरे में पड़ जाती है.

अमेरिका के वैवाहिक झगड़ों से संबंधित वकीलों की एक संस्था अमेरिकन अकादमी ऑफ मैट्रिमॉनियल लायर्स के एक सर्वे के अनुसार 80 प्रतिशत से भी ज्यादा तलाकों के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट्स ही ज़िम्मेदार हैं. करीब 15 प्रतिशत माई स्पेस और 5 प्रतिशत तलाक के मामलों के पीछे ट्विट्टर का हाथ है. अमेरिका के अलावा ब्रिटेन में भी सोशल नेटवर्किंग की वजह से तलाक के मामले तेज़ी पकड़ रहें हैं.

लेकिन ऐसा नहीं कि यह बीमारी सिर्फ अमेरिका या पश्चिम तक ही सीमित हो. इसका वायरस भारत भी पहुंच गया है और कई लोग इसकी चपेट में आ गए हैं.

Social Media Twitter
तस्वीर: picture alliance/dpa

भारत में भी वायरस

सुप्रीम कोर्ट के वकील और जाने माने साइबर लॉ एक्सपर्ट पवन दुग्गल के अनुसार आजकल डिगिटल युग है और कई डिजिटल उपकरण हमारी ज़िन्दगी का हिस्सा हैं. लेकिन जाने अनजाने इनका गलत इस्तमाल रिश्तों पर बुरा असर डाल रहा है. दुग्गल के मुताबिक ऐसे कई केस सामने आए हैं जहां किसी शादीशुदा पुरुष ने फेसबुक पर अपने स्कूल या कॉलेज के जमाने की दोस्त को ढूंढने के बाद मेसेज भेजना शुरू किया और फिर धीरे धीरे मिलना शुरू हो गया. कुछ मामलों में तो पुराना प्यार जग गया और जब तक वे संभल पाते, बहुत देर हो चुकी थी. बात कोर्ट में तलाक तक चली गई.

Social Media soziale Netzwerke
तस्वीर: picture alliance/dpa

रहें सावधान

तलाक के कानून की वकील रेखा अग्रवाल के अनुसार अब होशियार रहने की जरूरत है. उनका कहना है कि अक्सर फेसबुक, ई मेल या मोबाइल फोन पर भेजे गए संदेशों को लोग गंभीरता से नहीं लेते, लेकिन अब धयान रखना जरूरी है क्योंकि इस तरह के मेसेज को कोर्ट में सबूत के रूप में पेश किया जा सकता है. भले ही ही आप ईमानदार हों, आपका साथी भी तो आपकी पीठ पीछे कहीं और जिन्दगी के मजे ले सकता है. ऐसे में अगर आपके पास उसकी फेसबुक, मोबाइल फोन या ईमेल पर कोई सुराग हाथ लगा है तो उसे गुस्से में नष्ट न करें. रेखा अग्रवाल के अनुसार उस मेसेज को कंप्यूटर में डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट लें और अगर आप अपने साथी के खिलाफ बेवफाई का केस करें तो उसे सबूत के रूप में पेश कर सकते हैं.

कई बार पत्नी के साथ मार पीट करने के बाद माफी के लिए भेजा गया एसएमएस भी न्यायलय में सबूत के तौर पर पेश किया जा सकता है. वैसे अगर मार पीट न ही करें तो माफी की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. तो, बस फेसबुक, ऑरकुट और ट्विटर को हल्के फुल्के मजाक और क्रिकेट के स्कोर तक ही सीमित रखें ताकि आपकी शादी सलामत रहे.

रिपोर्टः दिल्ली से नौरीस प्रीतम

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें