1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत में नहीं खेलना चाहता पाकिस्तान

११ अक्टूबर २००९

पाकिस्तान क्रिकेट टीम 2011 के वर्ल्ड कप मैच भारत में नहीं खेलना चाहती. इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को सलाह दी है कि उसके सारे मैच श्रीलंका और बांग्लादेश में आयोजित हों, भारत में नहीं.

https://p.dw.com/p/K3xr
पाकिस्तान में नहीं होंगे मैचतस्वीर: AP

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एजाज़ बट को डर है कि अगर उनकी टीम वर्ल्ड कप के दौरान भारत में खेलती है, तो राजनयिक या कूटनीतिक विवाद शुरू हो सकता है. मुंबई हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते बेहद कड़वे हुए हैं और इससे क्रिकेट संबंध भी बुरी तरह बिगड़े हैं.

Cricket Spieler aus Sri Lanka werden nach Anschlag in Lahore Pakistan mit Helicopter evakuiert
लाहौर में हुआ था हमलातस्वीर: AP

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों का कहना है कि एजाज़ बट ने अपनी बात आईसीसी के आला अधिकारियों तक पहुंचा दी है. उन्होंने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में आईसीसी अधिकारियों से मुलाक़ात की. उनका कहना है कि आईसीसी को भी भारत और पाकिस्तान के तनाव भरे रिश्तों से चिंता है. पाकिस्तान ने इस बात के संकेत दिए हैं कि वह भारत की जगह श्रीलंका और बांग्लादेश में खेलना ज़्याद पसंद करेगा.

दो साल बाद 2011 का वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश में संयुक्त रूप से आयोजित होगा. पहले इसके मैच पाकिस्तान में भी खेले जाने थे लेकिन वहां की सुरक्षा व्यवस्था और बाद में लाहौर में श्रीलंका की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम पर जानलेवा हमले के बाद आईसीसी वहां के सारे मैच हटा दिए.

हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इस बात की उम्मीद है कि दो साल बाद 2011 तक भारत के साथ रिश्ते बेहतर हो जाएंगे. लेकिन टीम के भारत के दौरे से जुड़े हुए फ़ैसले पाकिस्तान की सरकार की करेगी और बोर्ड उसे मानेगा.

Pressekonferenz International Cricket Council in Dubai
आईसीसी से अनुरोधतस्वीर: AP

आईसीसी ने हाल ही में वर्ल्ड कप मैचों के अलग अलग ग्रुप का एलान किया था, जिसमें भारत और पाकिस्तान अलग अलग ग्रुप में हैं. इसका मतलब दोनों टीमें सेमीफ़ाइनल से पहले एक दूसरे से नहीं भिड़ सकती हैं. वर्ल्ड कप के किसी भी मैच में भारत कभी भी पाकिस्तान से नहीं हारा है. वर्ल्ड कप 2011 के मैचों की तारीख़ और उनके ग्राउंड का एलान अगले साल यानी 2010 तक ही होगा.

बट ने इस बात पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि क्या पाकिस्तान अपने स्रोतों के सहारे भारत के साथ क्रिकेट रिश्ते फिर से बहाल करने पर ज़ोर दे रहा है. उन्होंने कहा, "जब कुछ होगा, तो सबको पता चल जाएगा. इसलिए अभी मैं इस पर कुछ नहीं बोलना चाहता हूं."

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल