1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत से पिछड़ रहा अमेरिकाः ओबामा

६ अक्टूबर २०१०

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत यात्रा से कुछ दिन पहले कहा है कि अमेरिका बेहतर भविष्य के क्षेत्र में भारत और चीन से संघर्ष कर रहा है. क्योंकि शिक्षा के क्षेत्र में ये दोनों देश आगे जा रहे हैं और अमेरिका पिछड़ रहा है.

https://p.dw.com/p/PWJW
पढ़ने लिखने पर जोरतस्वीर: AP

ओबामा का कहना है कि भारत और चीन दोनों ही शिक्षा पर बहुत खर्च कर रहे हैं जबकि अमेरिका शिक्षा पर बजट लगतार कम कर रहा है.

बराक ओबामा ने व्हाइट हाउस में कम्युनिटी कॉलेजों के सम्मेलन में कहा, "इस बारे में सोचने की जरूरत है. चीन शिक्षा के बजट में 20 फीसदी कटौती नहीं कर रहा है, भारत भी शिक्षा बजट को कम नहीं कर रहा है. हम बेहतर भविष्य के लिए संघर्ष कर रहे हैं. संघर्ष जो शिक्षा पर निर्भर है."

Schule in Neve Shalom
तस्वीर: Neve Shalom

ओबामा ने कहा, "80 लाख छात्रों के लिए सहायता कम करना या कम्युनिटी कॉलेजों के लिए प्रतिबद्धता कम करना ऐसा है जैसे हम सीमा पर जा रहे जवानों के हथियार ले लें."

ओबामा ने अमेरिकी संसद कांग्रेस में पेश किए गए रिपब्लिकन नेताओं की आर्थिक योजना का पुरजोर विरोध किया. "इस कारण 80 लाख छात्रों के लिए आर्थिक सहायता या तो खत्म हो जाएगी या कम होगी. इस कारण कम्युनिटी कॉलेज के ल्क्ष्य पूरा करने के लिए जरूरी संसाधन कम हो जाएंगे." ओबामा की दलील है कि रिपब्लिकनों के इस प्रस्ताव से अमेरिका के दो फीसदी अमीर लोगों को ही फायदा होगा.

अमेरिका के राष्ट्रपति ने घोषणा की कि बिल गेट्स फाउंडेशन कम्युनिटी कॉलेजों में स्नातक करने वाले छात्रों की दर बढ़ाने के लिए पांच वर्षीय योजना शुरू कर रहा है. "ये बहुत जरूरी है क्योंकि कॉलेजों में आने वाले आधे से ज्यादा छात्र दो साल का डिग्री कोर्स पूरा नहीं कर पाते." ओबामा ने कड़े शब्दों में कहा कि आगे जाना है तो शिक्षा सबसे अहम है. "हम सरकारी कॉलेजों में ज्यादा निवेश कर रहे हैं और कोशिश कर रहे हैं कि ये सस्ते हों ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा पढ़ाई के लिए आएं. बिजनेस, स्कूलों में लोगों को भविष्य की नौकरियों के लिए तैयार किया जा रहा है. इन सबके कारण हम आगे भी दुनिया में सबसे आगे बने रहेंगे. लेकिन हमें अच्छी शिक्षा के लिए प्रतिबद्धता बनाए रखनी होगी जो सफलता के लिए सबसे जरूरी है."

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी