1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भूटान में चुनाव, डीपीटी भारी बहुमत से जीती

महेश झा२४ मार्च २००८

भूटान ने शताब्दी पुरानी राजशाही पर पर्दा गिरा दिया है. वहाँ आज हुए पहले संसदीय चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री जिग्मे थिनले की पार्टी डीपीटी की भारी बहुमत से जीत हुई है.

https://p.dw.com/p/DVaE
भूटान नरेश
भूटान नरेशतस्वीर: AP Photo

56 वर्षीय थिनले की पार्टी को 47 में से 44 सीटें मिलीं जबकि प्रतिद्वंदी पार्टी को सिर्फ़ तीन सीटें. थिनले दो बार प्रधानमंत्री रह चुके हैं और राजपरिवार का सदस्य नहीं होने के कारण उन्हें आम जनता का आदमी समझा जाता है. उनके फिर से प्रधानमंत्री बनने की संभावना है.

भूटान यूनाईटेड पार्टी डीपीटी के पालडेन शेरिंग स्वीकार करते हैं कि देश में लोकतांत्रिक परिवर्तन क्रांति के ज़रिए नहीं बल्कि राजा और उनके पिता के आदेश से आया है.

एक शताब्दी से शासन कर रहे राजपरिवार ने भूटान को आधुनिक युग में प्रवेश कराया है. दुनिया से कटा यह देश 1971 में संयुक्त राष्ट्र का सदस्य बना और धीरे धीरे पर्यटकों को देश में आने दिया. पिछले कुछ सालों से वहाँ टेलिविज़न और इंटरनेट की सुविधा है.

भूटान की प्रगति का श्रेय वर्तमान राजा के पिता जिग्मे सिंग्ये वांग्चुक को जाता है, जिंहोने दो साल पहले गद्दी छोड़ दी, लेकिन गद्दी छोड़ने से पहले लोकतंत्र लाने का आदेश दिया. लोग अभी भी राजतंत्र से खुश हैं और उन्होंने सिर्फ़ इसलिए चुनाव में भाग लिया कि राजा ऐसा चाहते हैं.

चुनाव में भाग लेने वाली दोनों पार्टियाँ भूटान यूनाइटेड पार्टी डीपीटी और पीपुल्स डेमोक्रैटिक पार्टी पीडीपी निरंतरता की पक्षधर हैं, दोनों राजपरिवार के क़रीब हैं, दोनों सकल राष्ट्रीय उत्पादन के बदले सकल राष्ट्रीय प्रसन्नता का समर्थन करती हैं.

परम्परा और प्रकृति के सामंजस्य में प्रगति. लोगों को लोकतंत्र के लिए राज़ी करवाना मुख्य चुनौती है. 47 सदस्यीय संसद के उम्मीदवार यशी ज़िम्बा कहते हैं कि ज़िम्मेदारी जनता को सौंपी जा रही है.

ग़रीबी और बेरोज़गारी के अलावा भूटान की एक और समस्या है नेपाली मूल के सवा लाख नागरिक जो निर्वासन में रह रहे हैं और नागरिक अधिकार से वंचित हैं. इस समस्या को निपटाना नई सरकार की प्रमुख चुनौती होगी.

यूरोपीय संघ के पर्वेक्षक दल के नेता ख़ावियर पोमेस ने कहा है कि मतदान संतोषजनक रहा. औपचारिक रूप से रिपोर्ट मंगलवार को जारी की जाएगी. औपचारिक परिणाम भी मंगलवार को घोषित कर दिए जाएंगे.