1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मंगल ग्रह की मिट्टी में पानी की तलाश

१ अगस्त २००८

अमेरिकी अवतरण यान फ़ीनिक्स पानी की तलाश में इस समय मंगल ग्रह की मिट्टी छान रहा है.

https://p.dw.com/p/EcPJ
फ़ीनीक्स गत 25 मई को मंगल ग्रह के उत्तरी ध्रुव क्षेत्र में उतरा था.तस्वीर: AP
अमेरिका का मंगल अवतरण यान फ़ीनीक्स गत मई महीने में मंगल ग्रह पर उतरा था. नासा के वैज्ञानिकों के अनुसार वह संतोषजनक ढंग से काम रहा है और इस समय वहाँ की मिट्टी के विश्लेषण के द्वारा पानी होने संकेत तलाश रहा है. विवरण के साथ वॉशिंगटन से गुलशन मधुर.