1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिका को अंतरिक्षा का रास्ता बताने वाली कैथरीन

२२ फ़रवरी २०२१

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए जरूरी सामान लिए जो रॉकेट अंतरिक्ष में पहुंचने वाला है उसका नाम उस महिला गणितज्ञ के नाम पार रखा गया है, जिनके लिखे गणित के फॉर्मूले अमेरिका के पहले अंतरिक्ष मिशन का आधार बने थे.

https://p.dw.com/p/3pgKn
 Katherine G. Johnson
तस्वीर: Imago/UPI Photo

कैथरीन जॉनसन एक ब्लैक अमेरिकी महिला थीं और वो उन्हीं के दिए हुए आंकड़े थे जिनके आधार पर 20 फरवरी 1962 को जॉन ग्लेन पृथ्वी की परिक्रमा करने वाले पहले अमेरिकी अंतरिक्षविज्ञानी बने. अब उसी ऐतिहासिक उड़ान की 59वीं वर्षगांठ पर नासा ने कैथरीन के नाम पर एसएस कैथरीन जॉनसन नाम का एक यान आईएसएस पर भेजा है. यान सोमवार 22 फरवरी को वहां पहुंच रहा है. 

कैथरीन की उपलब्धियों पर "हिडेन फिगर्स" नाम की एक फिल्म भी बनी है. जिस कैप्सूल को उनका नाम दिया गया है उसे अमेरिकी कंपनी नॉर्थरॉप ग्रुम्मान ने बनाया है. अमेरिकी राज्य वर्जीनिया के पूर्वी तट से कैप्सूल की उड़ान के मौके पर कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट फ्रैंक डेमॉरो ने कहा, "मिसेज जॉनसन को उनके हाथ से लिखे हुए गणित के फॉर्मूलों के लिए चुना गया जिनकी मदद से अमेरिका के अंतरिक्ष मिशन ने पहली सीढ़ियां चढ़ी. एक ब्लैक महिला होने के नाते उन्होंने जिस तरह से बार बार बाधाओं को पार किया  उन उपलब्धियों के लिए भी उन्हें याद रखा जाता है."

फ्रैंक ने यह भी कहा, "आप सब के लिए होमवर्क यह है कि आप सब वह फिल्म जरूर देखें." जॉनसन का पिछले साल लगभग इसी समय के आस-पास 101 साल की उम्र में निधन हो गया था. यह फिल्म 2016 में आई थी. इसमें विशेष रूप से जॉनसन और वर्जीनिया के हैंपटन में स्थित नासा के लैंगली रिसर्च सेंटर में काम करने वाली दूसरी ब्लैक महिलाओं को दिखाया गया है. 

 Katherine G. Johnson
कैथरीन जॉनसन को नवंबर 2015 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के हाथों राष्ट्रपति का स्वतंत्रता का मेडल मिला था.तस्वीर: Imago/ZumaPress

कैप्सूल का वजन चार टन है. यह एक सप्ताह के भीतर आईएसएस पहुंचने वाला दूसरा यान होगा. बुधवार को रूस का एक कैप्सूल सेब और संतरे जैसी चीजें लेकर आईएसएस पहुंचा. फल मिलने परे जापान के एस्ट्रोनॉट सोइची नोगुची ने ट्वीट किया, "हमें ताजे फल बहुत पसंद हैं!" उन्होंने यह भी बताया कि शनिवार को अमेरिकी कैप्सूल की उड़ान से बस 10 मिनट पहले ही आईएसएस वर्जिनिया के ऊपर से उड़ा था.

नोगुची और उनके साथी छह अमेरिकी और रूसी अंतरिक्ष यात्री यान के साथ कुछ और चीजें पाने की उम्मीद कर सकते हैं. अमेरिकी कैप्सूल में उनके लिए टमाटर, बादाम, स्मोक्ड सालमन, पामेजान और चेडार चीज, कैरामेल और नारियल के टुकड़े. कैप्सूल में 12.000 छोटे छोटे राउंडवर्म भी हैं जिनका एक प्रयोग के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. इसके साथ ही कुछ कंप्यूटर उपकरण हैं जिनसे आईएसएस में डाटा प्रोसेसिंग की रफ्तार बढ़ाने की कोशिश की जाएगी.

इसके अलावा चांद पर एस्ट्रोनॉट भेजने के नासा के कार्यक्रम के लिए रेडिएशन डिटेक्टर और अंतरिक्षयात्रियों के पेशाब को पीने के पानी में बदलने के लिए एक नया सिस्टम भी भेजा गया है. नॉर्थरॉप ग्रुम्मान ने नासा के लिए 15वीं बार अंतरिक्ष में सामान भेजा है. स्पेसएक्स नासा के लिए यह काम करने वाली दूसरी कंपनी है.

सीके/एनआर (एपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी