1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

माओवादी धमकी और विस्फोट के बीच मतदान

२० नवम्बर २०१०

बिहार में विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान में कुछ स्थानों पर विस्फोट और झड़पों के बीच मतदान हुआ है. 26 विधानसभा चुनाव क्षेत्रों में 18 माओवाद प्रभावित हैं. माओवादियों ने मतदान के बहिष्कार का एलान किया.

https://p.dw.com/p/QEDr
तस्वीर: AP

गया जिले के शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र में माओवादियों ने एक विस्फोट किया जिसमें एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया. पुलिस ने इमामगंज में पुल के पास एक और बम बरामद किया और उसे निष्क्रिय कर दिया गया. सासाराम में 6 संदिग्ध माओवादियों को हथियार के साथ पकड़ा गया है. रोहतास में पुलिस और माओवादियों के बीच गोलीबारी की भी खबरें मिली हैं. किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

Maoisten Indien
तस्वीर: AP

कुछ इलाकों में मतदाताओं के वोटिंग का बहिष्कार करने की भी बात सामने आई है. वोटरों ने मतदान केंद्रों पर विकास कार्य न होने के चलते नारे लगाए और वोट नहीं डाला. बिहार पुलिस प्रमुख नीलमणि ने दोहराया है कि मतदान शांतिपूर्ण रहा और केंद्रीय अर्धसैनिक बल गया और औरंगाबाद जिले के माओवादी प्रभावित इलाके में सभी बूथों पर तैनात किए गए हैं. नीलमणि के मुताबिक 35 हजार जवानों को तैनात किया गया है और बिहार-झारखंड सीमा सील कर दी गई है.

माओवादी प्रभावित इलाकों में चुनाव आयोग ने मतदान दोपहर तीन बजे समाप्त करने की समयसीमा रखी है. चुनाव अधिकारी ने बताया कि माओवादी प्रभावित इलाकों के 18 विधानसभा क्षेत्रों में तीन बजे तक ही वोट डाले गए.

माओवादियो ने चुनावों का बहिष्कार करने का एलान किया था लेकिन मतदाता बड़ी संख्या में वोट डालने के लिए वोटिंग केंद्रों तक पहुंचे हैं. कड़ी सुरक्षा और माओवादी हिंसा की आशंका के बीच मतदाता सुबह सात बजे से मतदान केंद्रों तक पहुंचने शुरू हो गए थे. अंतिम चरण के चुनाव में 426 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं और 60 लाख वोटर उनकी किस्मत का फैसला करेंगे. अब तक पांच चरण का चुनाव शांतिपूर्ण रहा है.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पीके ठाकुर ने कहा है कि छिटपुट झड़पों को छोड़कर वोटिंग शांतिपूर्ण रही है. कुछ मतदान केंद्रों पर गड़बड़ी फैलाने की कोशिश की गई लेकिन वहां स्थिति पर काबू पा लिया गया. पुलिस के मुताबिक कुछ प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों के बीच झड़पें हुई हैं.

चुनाव में जाति समीकरण, भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था और विकास कार्य मुख्य मुद्दे बनकर उभरे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दल यूनाइटेड के नेता हैं और बीजेपी उनकी साझेदार हैं. वहीं लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल और रामविलास पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी ने गठबंधन किया है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: एन रंजन