1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

मिल गई मोना लिसा की बहन मोन्ना वान्ना

६ मार्च २०१९

मोना लिसा की मुस्कुराहट दुनिया भर में मशहूर है, लेकिन वैसी ही मुस्कुराहट वाली एक और पेंटिंग इस दुनिया में है. वह है मोन्ना वान्ना की. विशेषज्ञ इन दिनों मोना लिसा और मोन्ना वान्ना के बीच संबंधों का पता करने में जुटे हैं.

https://p.dw.com/p/3EWru
Gemälde G. G. Caprotti, gen. Salai, Monna Vanna
तस्वीर: picture-alliance/akg-images/A. Held

मशहूर पेंटर लियोनार्डो दा विंची की मशहूर पेंटिंग मोना लिसा के बारे में तो दुनिया जानती है. विंची के इस मास्टर पीस समेत तमाम पेटिंग्स फ्रांस का लूव्र म्यूजियम सहेज कर रखी हुई हैं. लेकिन इन दिनों म्यूजियम के विशेषज्ञ मोना लिसा की तरह ही दिखने वाली चारकोल ड्राइंग से बनी पेंटिंग "मोन्ना वान्ना" की जांच कर रहे हैं. मोन्ना वान्ना की सूरत हूबहू मोना लिसा जैसे दिखती है बस फर्क इतना है कि उसके शरीर पर कपड़े नहीं है.

अर्धनग्न महिला की यह पेंटिंग पेरिस के कॉन्डे म्यूजियम में रखी हुई है. लुव्र के क्यूरेटर मैथ्यू डेलडिक कहते हैं, "गहरी संभावना है कि यह लियोनार्डो का ही काम हो." उन्होंने कहा कि मोन्ना वान्ना की पेंटिंग एक उच्च दर्जे का काम है जो लियोनार्डो का हो सकता है. डेलडिक ने ही कुछ महीनों पहले इतिहासकारों और सामाजिक वैज्ञानिकों के साथ मिलकर इसकी जांच का काम शुरू किया था.

मोन्ना वान्ना की पेंटिंग साल 1862 से पुनर्जागरण आर्ट से जुड़े कॉन्डे म्यूजियम के संग्रह में रखी हुई है. यह म्यूजियम एक जमाने में फ्रांस के कुलीन परिवारों का घर हुआ करता था. डेलडिक के मुताबिक, "मोन्ना वान्ना ऑयल पेटिंग का नमूना है और इसके हाथ और शरीर की काया करीब-करीब मोना लिसा जैसी ही है."

उन्होंने बताया कि जांच में यह भी पता चला है कि यह पेटिंग ऊपर छोर पर बाएं से शुरू होकर नीचे दाहिने ओर आती है. यह तरीका अमूमन बाएं हाथ वाले कलाकार अपनाते हैं. लियोनार्डो बाएं हाथ से पेंटिंग करते थे. लियोनार्डो का जन्म इटली के फ्लोरेंस में साल 1452 में हुआ था और उनका देहांत 1519 में फ्रांस में हुआ. साल 2019 में लियोनार्डो की 500वीं पुण्यतिथि है.

डेलडिक कहते हैं कि हम अपनी जांच को ओर पुख्ता करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, "हम इस विषय को लेकर गंभीर है. दोनों ही पेंटिंग का काम देखकर तो लगता है कि ये किसी जादुई हाथ का कमाल हैं." फिलहाल जांच जारी है और विशेषज्ञ किसी भी निर्णय पर नहीं पहुंच पाएं हैं.

एए/ओएसजे (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी