1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

जर्मनी के सबसे आकर्षक पुरुष

१० दिसम्बर २०१८

27 वर्षीय साशा जासे को 2019 का मिस्टर जर्मनी चुना गया है. जानिए कैसे चुना जाता है जर्मनी में सबसे आकर्षक पुरुष.

https://p.dw.com/p/39mxI
Mister Germany 2019
तस्वीर: PEN_Fotografie/M. Schröpfer

पूरे जर्मनी के अलग अलग हिस्सों से पुरुषों की इस सौंदर्य प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंचे 16 क्षेत्रीय विजेताओं में कड़ा मुकाबला हुआ. सबको पीछे छोड़ते हुए 27 साल के साशा जासे विजेता बने. 2019 की मिस्टर जर्मनी प्रतियोगिता में देश भर के 1,112 प्रतियोगियों ने शिरकत की. फिर अंतिम 16 प्रतियोगी मिस्र के लाल सागर के पास एक रिजॉर्ट में पहुंचे थे.

25वें 'मिस्टर जर्मनी'

इस साल मिस्टर जर्मनी प्रतियोगिता की 25वीं वर्षगांठ है. नए मिस्टर जर्मनी पूर्वी जर्मन शहर लाइपजिग से आते हैं और अपनी उपलब्धि पर बेहद खुश हैं. एक स्टाइलिस्ट और मॉडल के रूप में काम करने वाले छह फुट लंबे जासे ने कहा, "मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा." वे खेल और फिटनेस के क्षेत्र के जुड़े रहे हैं.

Wahl von Mister Germany 2019
'मिस्टर जर्मनी' 2019 - साशा जासेतस्वीर: picture-alliance/dpa/D. Gohlke

प्रतियोगिता के अंतिम चरण में जहां बाकी सबने गहरे रंगों की जैकेट पहनी थी, वहीं लाल रंग का सूट कोट पहन कर जासे सबसे अलग दिखे. इनाम के तौर पर मिस्टर जर्मनी के खिताब के अलावा उन्हें 5,000 यूरो की कीमत का एक बेड और करीब 2,000 यूरो के डिजाइनर कपड़े मिले.

दूसरे स्थान पर रहे 27 साल के शेफ, जो घाना मूल के हैं और जर्मन शहर ल्युबेक से आते हैं. तीसरे स्थान पर रहे 20 साल के डेंटिस्ट्री के छात्र, जो इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सबसे कम उम्र के फाइनलिस्ट थे.

विवादों में फंसे पिछले विजेता

एक पूर्व मिस्टर जर्मनी इस समय अदालतों के चक्कर लगा रहा है. सन 1998 में विजेता रहे आड्रियान उअरसाखे पर एक पुलिस अधिकारी की हत्या की कोशिश करने का आरोप है. 2016 में उनकी एक संपत्ति पर पुलिस का छापा पड़ा था. इसी दौरान उन्होंने पुलिस पर गोली चलाई थी.

इसके अलावा उअरसाखे पर खुद को 'राइषबुर्गर' मानने का भी आरोप है. ऐसे लोग जर्मनी के लोकतांत्रिक संघीय गणराज्य को नहीं मानते बल्कि दूसरे विश्व युद्ध के बाद खत्म हो चुके जर्मन साम्राज्य को सही मानते हैं.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी