1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुंबई मेट्रो के लिए पेड़ों की कटाई सुप्रीम कोर्ट ने रोकी

७ अक्टूबर २०१९

भारत के सुप्रीम कोर्ट ने मंबई में आरे के जंगलों से पेड़ों की कटाई पर फिलहाल रोक लगा दी है. ये पेड़ एक महत्वाकांक्षी मेट्रो रेल परियोजना के लिए काटे जा रहे थे. पर्यावरण कार्यकर्ता इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं.

https://p.dw.com/p/3Qog1
Indien Mumbai | Abolzung am Aarey Forest
तस्वीर: Imago Images/Hindustan Times/S. Bate

मेट्रो रेल की परियोजना के तहत आरे के जंगलों से 2700 पेड़ों को काट कर ट्रेनों के लिए पार्किंग शेड बनाया जाना है. जस्टिस अरूण मिश्रा और जस्टिस अशोक भूषण की बेंच ने अधिकारियों से कहा है कि वे फिलहाल पेड़ काटना बंद कर दें और यथास्थिति को बनाए रखें. पेड़ काटने का विरोध करने वाले कार्यकर्ताओं का कहना है कि इससे मुंबई में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाएगा.

Indien Mumbai | Proteste gegen die Abolzung am Aarey Forest
तस्वीर: Getty Images/AFP/I. Mukherjee

सप्ताहांत में भारतीय पुलिस ने दर्जनों कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया. ये लोग अधिकारियों को पेड़ काटने से रोकने की कोशिश कर रहे थे. पेड़ों की कटाई रोकने के लिए शुक्रवार की रात जंगल में 400 से ज्यादा लोग जमा हो गए थे. ये लोग पेड़ों से चिपक गए लेकिन पुलिस ने बल प्रयोग कर इन्हें यहां से हटा दिया. जंगल तक आने के रास्ते पर पहरा बिठा कर और लोगों को यहां आने से रोक दिया. इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट ने पेड़ों की कटाई रोकने के लिए दायर याचिकाओं को खारिज कर दिया था.

द इंडियन एक्सप्रेस अखबार ने वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से खबर दी है कि 2,134 पेड़ काटे जा चुके हैं. मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इस मामले में जानकारी मांगने पर फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया है. 

अधिकारियों का कहना है मेट्रो रेल चालू होने से यहां ट्रैफिक जाम की स्थिति में सुधार होगा और पर्यावरण में जहरीली गैसों को घुलने से रोका जा सकेगा. मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक अश्विनी भिड़े ने विरोध करने वालों पर कानून का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. अश्विनी भिड़े ने ट्वीट किया है, "अगर आप कोर्ट में लड़ाई हार जाते हैं तो अच्छा होगा कि इसे सम्मान से स्वीकार करें बजाय इसके कि सड़कों पर उतर आएं."

Indien Mumbai | Aktivisten gegen die Abolzung am Aarey Forest werden abgeführt
तस्वीर: Imago Images/Hindustan Times/P. Thakur

मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन पहले ही यह कह चुकी है कि ट्रेनों के शेड के लिए और कोई उपयुक्त जगह उलब्ध नहीं है और अधिकारी इस बात पर जोर दे रहे हैं कि 2021 में मेट्रो रेल के चालू होने से मुंबई में प्रदूषण ज्यादा कम होगा. पर्यावरणवादी, राजनेता, बॉलीवुड सितारे और कई कारोबारी नेताओं ने भी पेड़ काटने का विरोध किया है. उनका कहना है कि हरे भरे इलाके को खत्म करने से प्रदूषण बढ़ेगा.

एनआर/आईबी(रॉयटर्स)

__________________________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी