1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

''मुंबई हमलों की जांच में तेज़ी लाए पाकिस्तान''

१९ नवम्बर २००९

भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि वो मुंबई हमलों के दोषियों के ख़िलाफ़ अदालती सुनवाई जल्द निपटाए. भारत के विदेश मंत्री एस एस कृष्णा ने कहा है कि उनकी इस बारे में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी से बात हुई है.

https://p.dw.com/p/KbSd
तस्वीर: AP

अफ़ग़ानिस्तान में राष्ट्रपति हामिद करज़ई के शपथ ग्रहण समारोह में भारत की ओर से पहुंचे कृष्णा ने क़ाबुल में पाक विदेश मंत्री क़ुरैशी से आमने सामने बात की. उन्होंने कहा, ''मैने पाकिस्तान से मुंबई हमलों के दोषियों पर चल रहे मुक़दमे के बारे में पूछा कि उसमें कहां तक बात आगे बढ़ी है.'' भारतीय विदेश मंत्री कृष्णा ने कहा कि उन्होंने क़ुरैशी को भारत की चिंताओं से वाकिफ़ कराया और कहा कि इस मामले में जल्द से जल्द फ़ैसले का इंतज़ार भारत को है.

पाक विदेश मंत्री का कहना है कि मुक़दमे की कार्रवाई शुरू हो गई है. और न्यायिक प्रक्रिया में सरकार कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकती. कृष्णा ने कहा कि कु़रैशी की बात उन्हें समझ आती है, लेकिन फिर भी पाकिस्तान को मुक़दमें में तेज़ी लाने को कहा गया है.

पाकिस्तान में मुंबई हमलों से जुड़े सात अभियुक्तों के खिलाफ़ सुनवाई चल रही है. और कई बार सुनवाई टलती रही है. इसी बिना पर भारत ने अपनी चिंता पाकिस्तान के साथ अन्य मंचों पर भी साझा की है. भारत को शक है कि पाकिस्तान इस मामले में ढिलाई कर रहा है. इस बारे में विदेश मंत्री कृष्णा ने सीधे तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की लेकिन उम्मीद जताई कि पाकिस्तान इस मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता को समझ रहा होगा.

एक सप्ताह बाद ही मुंबई हमलों की पहली बरसी है. पिछले साल 26 नवंबर को मुंबई में कई जगह हमले हुए थे. जिसमें 50 से ज़्यादा लोग मारे गए थे और कई घायल हुए थे. हमले का मुख्य अभियुक्त अज़मल क़सब मुंबई की एक जेल में बद है. इन हमलों के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ संवाद की प्रक्रिया रोक दी थी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस जोशी

संपादन: एम गोपालकृष्णन