1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आतंकी हमले की योजना बनाने वाले 7 संदिग्ध गिरफ्तार

२८ सितम्बर २०१८

नीदरलैंड्स पुलिस ने आतंकवादी हमले को अंजाम देने की साजिश के संदेह में सात लोगों को गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारियां कई महीनों की जांच के बाद की गई हैं.

https://p.dw.com/p/35cPC
Niederlande Polizei
तस्वीर: picture-alliance/dpa/M. Van Dijl

संदिग्धों को नीदरलैंड्स की राजधानी एम्सटर्डम से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित शहर आर्नहेम और जर्मनी-बेल्जियम की सीमा से सटे शहर वेर्ट से गिरफ्तार किया गया है. खुफिया जानकारी के मुताबिक ये संदिग्ध किसी हमले को अंजाम देने के बेहद करीब थे.

इन संदिग्धों की उम्र 21 से 34 वर्ष के बीच बताई गई है. इन सातों में से तीन को चरमपंथी गुटों में शामिल होने के लिए विदेश जाने की कोशिश के मामले में पहले भी दोषी ठहराया जा चुका है. इनका 34 वर्षीय इराकी मूल का मुखिया ऐसे बड़े हमले की फिराक में था, जिसमें ज्यादा से ज्यादा नुकसान हो सके.

पुलिस के मुताबिक ये संदिग्ध कथित रूप से बम और राइफल का इस्तेमाल कर किसी कार्यक्रम के दौरान नुकसान पहुंचाना चाहते थे. साथ ही इनकी योजना किसी कार विस्फोट की भी थी. इन हमलों के लिए ये संदिग्ध एके47, बंदूक, ग्रेनेड और विस्फोटक सामग्री को जुटाने की जुगत में लगे हुए थे. जांच दल अब भी इनके टारगेट का पता लगाने में जुटा हुआ है. 

गिरफ्तार किए संदिग्धों को अब अदालत में पेश किया जाएगा. नीदरलैंड्स के न्याय एवं सुरक्षा मंत्री फेर्ड ग्रापेरहाउस ने कहा है कि पुलिस ने समय पर कार्रवाई करते हुए हमले को विफल कर दिया. उन्होंने कहा, "यह गंभीर मामला है लेकिन यह एक अच्छी खबर भी है क्योंकि एक आतंकवादी गुट की साजिश को विफल कर दिया गया." बीते कुछ सालों में यूरोप के कई देशों में आतंकवादी हमलों की घटनाएं बढ़ी हैं.

एए/आईबी (एपी/रॉयटर्स)