1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

यूरोप में तूफान से जनजीवन अस्त व्यस्त

५ जनवरी २०१८

यूरोप में बर्फीले तूफान 'एलेनोर' ने बड़े पैमाने पर लोगों के लिए दिक्कतें पैदा की हैं. बर्फीले तूफान के कारण अभी तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है.

https://p.dw.com/p/2qNCv
Frankreich Winter-Sturm Eleanor
तस्वीर: Getty Images/AFP/F. Lo Presti

यातायात बुरी तरह बाधित हुआ है और हजारों घरों की बिजली ठप पड़ी है. स्पेन के उत्तरी बॉस्क तट पर बुधवार को दो व्यक्ति समुद्र की तेज लहरों में बह गए जबकि फ्रांस में आल्प्स पहाड़ियों पर एक पेड़ टूटने और उसके नीचे दबने से एक स्की करने वाले की मौत हो गई. नीदरलैंड्स में प्रशासन ने पहली बार सभी पांच समुद्री बैरियर को बंद कर दिया है, हालांकि बाद में दो को खोल दिया गया. एम्स्टर्डम हवाईअड्डे पर 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बर्फीली हवाएं चलीं जिसके कारण सैकड़ों उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं.

फ्रांस में विभिन्न स्थानों पर 15 लोग घायल हुए हैं. वहां 147 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवा चली है. पेरिस में तेज हवाओं के चलते एफिल टावर बंद कर दिया गया. इस दौरान वहां कई पार्क भी बंद किए गए.

वहीं स्विट्जरलैंड में तेज हवाओं के कारण एक रेलगाड़ी के पटरी से उतर जाने की खबर है. इसमें आठ लोग घायल हुए हैं. देश में लगभग 14,000 घरों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी है. सेंट गालेन कैंटन में कई लोग स्की लिफ्ट में फंस गए. बर्न में तेज हवाओं के कारण एक हल्का विमान पलट कर एक 13 मीटर लंबे क्रिसमस ट्री से टकरा गया.

तूफान से जर्मनी और ऑस्ट्रिया में भी कई स्थान प्रभावित रहे. ऑस्ट्रिया के एक रिजॉर्ट में तूफान के कारण क्षतिग्रस्त हुई एक केबिल कार में फंसे 20 स्की करने वालों को बचाकर निकाला गया. वहीं बेल्जियम में आपातकाल अलर्ट के चार चरणों में तीसरा चरण 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है. यहां तूफान के कारण हवा में उड़ रहीं भारी वस्तुओं और टूटते पेड़ों के कारण प्रशासन ने लोगों को सतर्कता बरतने को कहा है.

ब्रिटेन में तूफान के बाद यातायात व्यवस्था बाधित हुई है और हजारों घरों की बिजली चली गई है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार रात तूफान की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रतिघंटे दर्ज की गई. इंग्लैंड, वेल्स, उत्तरी आयरलैंड का अधिकतर भाग और दक्षिणी स्कॉटलैंड में कुछ भागों में अभी भी मौसम को लेकर 'येलो वॉर्निग' जारी है. ब्रिटेन में तूफान से सबसे ज्यादा नुकसान उत्तरी कार्नवाल के तटीय नगरों और गांवों को हुआ है. तूफान के कारण बंदरगाहों को बहुत नुकसान हुआ है और काउंटी में कारों और अन्य संपत्तियों को पानी में तैरते देखा जा सकता है. आयरलैंड में बाढ़ आने से यातायात बाधित हो गया है और इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा है.

आईएएनएस/आईबी