1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ये है दुनिया की सबसे ऊंची इमारत: बुर्ज ख़लीफ़ा

४ जनवरी २०१०

दुबई में दुनिया की सबसे ऊंची और महंगी इमारत बुर्ज ख़लीफ़ा का उद्घाटन हो गया है. 828 मीटर लंबी इस इमारत के उद्धाटन समारोह को दुनिया भर के दो अरब लोग देखा. अद्भुत आतिशबाज़ी से चमकी बुर्ज ख़लीफ़ा.

https://p.dw.com/p/LJMb
उद्घाटन का भव्य नज़ारातस्वीर: AP

दुबई में रात ढलते ही 828 मीटर ऊंची बुर्ज ख़लीफ़ा इमारत से आतिशबाज़ी की फुहार छूटने लगी. इस विलक्षण नज़ारे को दुबई में ही 19 कोनों से देखा गया और दुनिया भर के 90 के ज़्यादा देशों में सीधे प्रसारित किया गया. 168 मंज़िला यह इमारत पर्यटकों के लिए खुली रहेगी.

Burj Dubai Eröffnung Flash-Galerie
तस्वीर: picture alliance / dpa

इसे बनाने वाली कंपनी एमार प्रॉपर्टीज़ फिलहाल 5900 करोड़ अमेरिकी डॉलर के कर्ज़ में डूबी हुई है लेकिन कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अहमद अल मतरूशी का कहना है कि आने वाले दिनों में सब ठीक हो जाएगा.

Burj Dubai Eröffnung Flash-Galerie
चिराग तले अंधेरा भी हैतस्वीर: AP

बुर्ज ख़लीफ़ा के रिकॉर्ड

बुर्ज ख़लीफ़ा अब तक इंसान द्वारा बनाया गया सबसे ऊंचा ढांचा हैं. ऊंचाई के मामले में इसने अमेरिका के केवीएलवाई-टीवी टावर को भी पीछे छोड़ दिया है. 168 मंज़िलों वाली इस इमारत का सबसे ऊपर तापमान सतह से 10 डिग्री कम होगा. इमारत की 76वीं मंज़िल पर दुनिया का सबसे ऊंचा स्विंमिग पूल बनाया गया है. 158वीं मंज़िल पर मस्ज़िद भी है.

Hochhaus Burj Dubai Flash-Galerie
तस्वीर: picture alliance/dpa

लेकिन विवाद भी

दुनिया की इस सबसे ऊंची इमारत की काली परछाई भी है. मानवाधिकार संगठन आरोप लगाते रहे हैं कि 2004 से इसके निर्माण में जुटे ज़्यादातर मजदूर भारत और पाकिस्तान के थे. आरोपों के मुताबिक उनसे 24 घंटे काम करवाया गया और मजदूरी के नाम पर एक दिन में मात्र पांच डॉलर दिए गए. पर्यावरण प्रेमी कहते है कि इस इमारत को ठंडा रखने के लिए लगाए गए एयर कंडीशनर में प्रतिदिन उतनी ही बिजली ख़र्च होती है जितनी एक दिन में 12,500 टन बर्फ पिघलाने के लिए चाहिए.

रिपोर्ट: एंजेसियां/ओ सिंह

संपादन: एस जोशी