1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

यौन उत्पीड़न पर बोलें मेलानिया, इंवाका: मेरिल स्ट्रीप

५ जनवरी २०१८

हॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप ने कहा कि वह हॉलीवुड और राजनीति में यौन उत्पीड़न के आरोपों पर मेलानिया और इवांका ट्रंप के बोलने का इंतजार कर रही हैं.

https://p.dw.com/p/2qOiP
Meryl Streep
तस्वीर: Getty Images/M.Ngan

मेरिल स्ट्रीप बेबाक स्वर में अपना मत रखने के लिए जानी जाती हैं. एक बार पहले वह डॉनल्ड ट्रंप पर विदेशियों के प्रति घृणा फैलाने पर वार कर चुकी हैं. अब उन्होंने राष्ट्रपति की पत्नी और बेटी का नाम लिया है. स्ट्रीप ने हॉलीवुड और राजनीति दोनों में चल रही यौन उत्पीड़न के आरोपों की लहर को लेकर न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए साक्षात्कार में इस पर चर्चा की. उन्होंने कहा, "मैं मेलानिया ट्रंप की चुप्पी के बारे में जानना चाहती हूं. मैं उनसे यह जानना चाहती हूं. वह जो कहेंगी, वह महत्वपूर्ण होगा. इसी तरह इंवाका से भी, मैं चाहती हूं कि वह अब बोलें."

दुनिया क्यों सुन रही है मेरिल स्ट्रीप की स्पीच

हाल में # के साथ हॉलीवुड में कई अभिनेत्रियां यौन शोषण के मामलों को सामने लाई हैं. शुरुआत निर्माता हार्वे वाइनस्टीन के खिलाफ एक शिकायत से हुई थी. एक के बाद एक कई बड़े नाम जुड़ते गए और देखा गया कि इस निर्माता ने कैसे कई जानी मानी हस्तियों का यौन शोषण किया था. मेरिल स्ट्रीप ने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने कैसे इस बारे में बोलने का फैसला किया. उन्होंने कहा, "मुझे दरअसल काफी सोचना पड़ा. क्योंकि एक बुरा, बहुत बुरा और फरेबी इंसान अब तक महान काम का चैंपियन बना हुआ था." उन्होंने आगे कहा, "आप फिल्में बनाते हैं. आप सोचते हैं कि आप सबके बारे में सब कुछ जानते हैं. मगर बहुत सारी बातें होती हैं और आप कुछ नहीं जानते." स्ट्रीप ने कहा कि उनके कई पसंदीदा लोग इस कारण उनकी नजरों से नीचे गिर गिए है.

मेरिल स्ट्रीप हॉलीवुड की उन 300 महिलाओं में से एक हैं, जिन्होंने टाइम्स अप आंदोलन की शुरुआत की. इस आंदोलन का मकसद सभी उद्योगों में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है.

आईएएनएस/आईबी