1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यौन दुर्व्यवहार: स्ट्रॉस कान का केस हो सकता है खारिज

१ जुलाई २०११

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के प्रमुख रहे डोमिनिक स्ट्रॉस कान पर लगे यौन दुर्व्यवहार के आरोप खारिज हो सकते हैं. वकीलों को पीड़ित महिला की विश्वसनीयता पर शंका है. फ्रांस के राष्ट्रपति चुनावों की दौड़ में लौटने की संभावना.

https://p.dw.com/p/11n9B
तस्वीर: dapd

न्यूयॉर्क में 14 मई को एक होटल कर्मचारी के साथ यौन दुर्व्यवहार करने के आरोप जब स्ट्रॉस कान पर लगे तब वह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के प्रमुख थे और ग्रीस, यूरो संकट जैसे मुद्दों से जूझ रहे थे. साथ ही वे फ्रांस में राष्ट्रपति पद की दौड़ में भी अहम थे. उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया था. इसी कारण उन्हें आईएमएफ प्रमुख के पद से इस्तीफा तो देना ही पड़ा और साथ ही राष्ट्रपति पद का सपना भी टूटता नजर आया.

विश्वसनीयता पर शंका

अब सूत्रों का कहना है कि गुरुवार रात वकीलों को पीड़ित होटल कर्मचारी की विश्वसनीयता पर शंका हुई. रॉयटर्स समाचार एजेंसी ने इस सूत्र के हवाले से लिखा है, विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा हो गया है.

शुरुआत से ही पूरा मामला पीड़ित महिला के बयान पर टिका हुआ था जो 32 साल की महिला हैं, गिनी से आई हैं, जिसने मैनहेट्टन के सोफिटेल होटेल में 3,000 डॉलर प्रति दिन कीमत वाले कमरे को साफ किया था. यहीं स्ट्रॉस कान ठहरे हुए थे.

पुलिस और अभियोक्ताओं ने उसकी बात को सही माना कि उसके साथ यौन दुर्व्यवहार किया गया. सबूत मिले की इस महिला की यूनिफॉर्म पर वीर्य मिला. लेकिन बचाव पक्ष के वकीलों ने कहा कि यौन हिंसा नहीं हुई थी, आपसी सहमति से शारीरिक संबंध बने.

Protest von Zimmermädchen gegen Strauss-Kahn in New York
तस्वीर: AP

केस से जुड़े अन्य सूत्र ने कहा कि सरकारी वकील महिला की प्रामाणिकता जांचे बगैर इस केस को ग्रैंड ज्यूरी के पास ले गए. इस महिला के बारे में पहले जो भी रिपोर्टें थी वह गलत थी लेकिन किसी को इस बारे में नहीं सुनना था और किसी ने पता करने की कोशिश भी नहीं की, किसी और तथ्य पर कोई विश्वास ही नहीं कर रहा था.

न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा है कि सरकारी वकील स्ट्रॉस कान के वकीलों से मिले हैं और उन्होंने इस बात की चर्चा की है कि क्या आरोप खारिज कर दिए जाएं.रिपोर्ट में कहा गया कि स्ट्रॉस कान मुचलके पर रिहा किए जा सकते हैं और नजरबंदी से भी मुक्त हो सकते हैं.

शुक्रवार को अदालत में

स्ट्रॉस कान के वकील बेंजामिन ब्रैफमैन ने गुरुवार को कहा था कि जज माइकल ओबस से उनकी जमानत की शर्तें बदलवाने के लिए उनके मुवक्किल शुक्रवार को स्थानीय समय से हिसाब से साढ़े ग्यारह बजे न्यूयॉर्क अदालत में जाएंगे.

अगर स्ट्रॉस काम पर लगे आरोप खारिज हो जाते हैं तो इस स्कैंडल से वह उबर आएंगे और वह या तो खुद फ्रांस के राष्ट्रपति चुनावों में हिस्सा ले सकते हैं या सोशलिस्ट धड़े की मदद कर सकते हैं.

झूठ बोला

न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा है कि हालांकि फोरैंसिक रिपोर्ट बताती है कि स्ट्रॉन कान ने उस महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए लेकिन आरोप लगाने वाले ने बार बार झूठ बोला. अखबार के मुताबिक अभियोक्ताओं को 32 साल की हाउसकीपर के शरणार्थी आवेदन के बारे में पता चला और उसके आपराधिक मामलों में लिप्त होने के संकेत भी. इसमें ड्रग्स के सौदे और अवैध धन के मामले भी शामिल हैं. साथ ही इस महिला की एक फोन बातचीत भी मिली जो स्ट्रॉस कान मामले के एक दिन बाद एक कैदी से की थी जिसमें उसने कान पर आरोप लगाने से मिलने वाले संभावित फायदों के बारे में चर्चा की थी. इस आदमी को 180 किलो चरस रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. पिछले दो साल में इसी आदमी ने अभियोगी महिला के बैंक अकाउंट में कुल एक लाख डॉलर जमा किए.

बचाव पक्ष के वकीलों ने न्यूयॉर्क की गाइडपोस्ट सोल्यूशन्स नाम की जांच कंपनी को मामले की जांच का काम सौंपा था और पूर्व सीआईए अधिकारियों और अमेरिकी दूतावास के पूर्व अधिकारियों की एक कंपनी टीडी इंटरनेशनल से भी सलाह ली थी.

न्यूयॉर्क की रिकर्स आयलैंड जेल में कुछ रातें बिताने के बाद स्ट्रॉस कान को 10 लाख डॉलर कैश की जमानत और 50 लाख डॉलर के बॉन्ड भी भरने पड़े. फिलहाल स्ट्रॉस कान मैनहटन के पास ट्रिबेका में नजरबंद है. 24 घंटे नजर रखने के लिए उनके पैर में इलेक्ट्रॉनिक मॉनिटरिंग डिवाइस लगाया गया है और हथियारबंद गार्ड्स हैं. इस सब पर प्रति महीना ढाई लाख डॉलर खर्च हो रहा है.

रिपोर्टः रॉयटर्स/आभा एम

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें