1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

रणवीर सिंह ने अपनी शादी में क्या पहना?

अपूर्वा अग्रवाल
१५ नवम्बर २०१८

बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने इटली में शादी कर ली. शादी तो परिवार की मौजूदगी में हुई लेकिन बॉलीवुड की इस स्टार जोड़ी को टि्वटर पर जमकर बधाइयां मिली.

https://p.dw.com/p/38HZB
Indien Bollywood Deepika Padukone und Ranveer Singh
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/R. Kakade

बॉलीवुड की शादियां अकसर अपनी शानोशौकत और चमचमाते सितारों की मौजूदगी के चलते सुर्खियां बटोरती हैं. हालांकि कुछ शादियां ऐसी भी होती हैं जिनमें मीडिया के साथ लुकाछिपी चलती रहती है. ऐसी ही शादी रही बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अभिनेता रणवीर सिंह की.

इन दोनों ने अपनी शादी की खबर सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी थी, लेकिन यह जोड़ा अपना वैवाहिक कार्यक्रम मीडिया की नजरों से दूर ही रखना चाहता था. इसी वजह से शादी की जगह चुनी गई इटली. परिवार और करीबियों के बीच हुई इस शादी में मीडिया को भले ही दूर रखा गया हो लेकिन सोशल मीडिया पर इस शादी को लेकर फैंस की उत्सुकता देखते ही बन रही थी.

बॉलीवुड की तमाम हस्तियों समेत कई लोगों ने टि्वटर पर इस नए जोड़े को बधाई दी. टि्वटर पर '#DeepVeerKiShaadi' और '#DeepikaWedsRanveer' ने खूब ट्रेंड किया.

बधाई देने वालों में सबसे पहले नजर आए निर्माता निर्देशक करण जौहर. करण ने अपने ट्वीट में कहा कि इस खूबसूरत कपल की नजर उतार लो.  

अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने भी इस नए जोड़े को बधाई दी. उन्होंने अपने बधाई संदेश में लिखा कि शादीशुदा लोगों के क्लब में आपका भी स्वागत है.

फैंस की उत्सुकता इस बात को जानने में है कि रणवीर सिंह ने अपनी शादी में आखिर क्या पहना होगा. रणवीर अपने विचित्र फैशन स्टाइल के चलते भी चर्चा में रहते हैं.

फैंस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेमे का इस्तेमाल कर लिखा, "जब आप अपने पंसदीदा लोगों की तस्वीरें भी न देख पाएं तो दर्द होता है"

टि्वटर पर इस शादी को पहली ऐसी शादी कहा गया, "जहां लोग दुल्हन से ज्यादा दू्ल्हे के कपड़े देखना चाहते हैं"

लोगों ने कहा कि क्या भारत में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए जगह नहीं है. सारे रईस इटली में जाकर शादी कर रहे हैं, इन्हें पूर्वोत्तर भारत भी देखना चाहिए. 

लोगों ने यह भी कह डाला कि जब दीपिका-रणवीर को शादी गुपचुप रखनी थी तो इसकी घोषणा सोशल मीडिया पर करने की क्या जरूरत. 

कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा ने भी इन्हें शादी की मुबारकबाद दी.

दीपिका और रणवीर पिछले छह सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, इस बात का खुलासा खुद दीपिका ने करण जौहर के टॉक शो में किया था.

दोनों सितारों की यह शादी इटली की तीसरी सबसे बड़ी झील लेक कोमो के किनारे विला डेल बालबीनेलो में हुई है.

Italien Comer See Villa del Balbianello
तस्वीर: Imago/Aurora Photos/S. Warren

शादी के कुछ दिन पहले दुल्हन की बहन अनीशा पादुकोण का इंस्टाग्राम एकाउंट पर नाम बदलना भी चर्चा भी रहा. अनीशा ने इंस्टाग्राम पर अपना नाम "लड़कीवाले" कर दिया था. 

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक 28 नवंबर को रणवीर और दीपिका मुंबई में इंडस्ट्री के अपने साथियों के लिए एक पार्टी देंगे.

इटली इन दिनों बॉलीवुड सितारों की शादी का पसंदीदा डेस्टिनेशन साबित हो रहा है. पिछले साल अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली ने भी इटली में ही शादी की थी. इनके पहले अभिनेत्री रानी मुखर्जी और निर्माता आदित्य चोपड़ा ने भी गुपचुप तरीके से इटली में ही शादी रचाई थी.