1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

राहुल पर मायावती का पलटवार

१९ जुलाई २००९

मूर्ति, हाथी और विकास के मुद्दे पर राहुल गांधी के निशाने पर आईं उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने करारा जवाब देते हुए कहा है कि जितना विकास दो साल में हुआ है उतना तो कांग्रेस के 50 साल के शासन में नहीं हुआ.

https://p.dw.com/p/IsOq
माया के निशाने पर राहुलतस्वीर: AP

अमेठी के दौरे पर आए राहुल गांधी को जवाब देने के लिए शनिवार को उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई. पत्रकारों को सामने मायावती नीले रंग के एक किताबनुमा श्वेत पत्र के साथ आईं. मायावती के मुताबिक यूपी में 'बिजली की दयनीय और ख़राब स्थिति के लिए ज़िम्मेदार और दोषी कौन' नाम के इस श्वेत पत्र से साफ हो जाएगा कि मौजूदा बिजली संकट के लिए पहले की सरकारें ही जिम्मेदार रही हैं और तब सबसे ज़्यादा बार कांग्रेस ही सरकार में थी.

Wahlen Indien 2009 Rahul Gandhi
यूपी में मूर्तियां हैं विकास नहीं: राहुलतस्वीर: UNI

इस मौके पर राहुल पर सीधा हमला करते हुए मायावती ने कहा कि यह श्वेत पत्र कांग्रेस के सांसदों को तो दिया ही जाएगा लेकिन सबसे पहले इसे कांग्रेस के युवराज के लिए भिजवाया जाएगा. तीखे ज़ुबानी हमले करते हुए बीएसपी सुप्रीमो ने कहा राहुल विकास के नाम पर बीएसपी को कोसना बंद करें और अपनी पार्टी और परिवार को कोसें.

यूपी कांग्रेस की अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी और फिर राहुल गांधी के हमलों से तिलमिलाई माया ने शनिवार को यह भी कहा कि उनकी सरकार कांग्रेस की अगुवाई वाले यूपीए सरकार को समर्थन देती रहेगी. लेकिन कहा कि इसे मजबूरी न समझा जाए.

गर्म होते सियासी माहौल के बीच शनिवार को मुरादाबाद की ज़िला अदालत ने रीता बहुगुणा जोशी को 29 जुलाई तक अग्रिम ज़मानत दे दी. अदालत ने उन्हें 30 हज़ार रुपये के निजी मुचलके पर ज़मानत दी. लेकिन रिहा होते ही जोशी एक बार फिर यूपी सरकार पर बरसीं और कहा कि वह दलित महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय के लिए 100 बार और जेल जाने को तैयार हैं.

ज़ाहिर है उत्तर प्रदेश में अब कांग्रेस और बीएसपी खुलकर आमने सामने हैं. लोकसभा चुनाव में यूपी में कांग्रेस की सफलता से मायावती पहले ही परेशान हैं और अब प्रदेश स्तर पर भी कांग्रेस अब पार्टी की ईंटें हिला रही है. केंद्रीय जांच एंजेंसी सीबीआई भी आय से अधिक संपत्ति के मामले में मायावती के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में केस आगे बढ़ाने की तैयारी कर रही है, मायावती इससे भी परेशान हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एस गौड़