1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
विवाद

रूस के लड़ाकू ड्रोन ने सबको चौंकाया

९ अगस्त २०१९

रूस ने 5,000 किलोमीटर की दूरी तय करने वाले लड़ाकू ड्रोन तैयार किया है. गोपनीय ढंग से बनाए गए ड्रोन की उड़ान का वीडियो रूस ने पहली बार सार्वजनिक किया है.

https://p.dw.com/p/3NdUw
Russisches Militärflugzeug in Syrien vermisst
तस्वीर: picture-alliance/Russian Defence Ministry

रूस के रक्षा मंत्रालय ने अपने पायलट रहित ड्रोन की पहली उड़ान का वीडियो जारी किया है. ड्रोन को ओक्होतनिक नाम दिया गया है. रूसी भाषा में ओक्होतनिक का अर्थ शिकारी है. रूस का दावा है कि यह ड्रोन 1,000 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ान भर सकता है और एक बार में 5,000 (3,100 मील) किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है.

पहली परीक्षण उड़ान के दौरान ड्रोन 20 मिनट तक हवा में रहा. ड्रोन ने रिमोट के जरिए टेक ऑफ और लैंडिंग की. घातक मारक क्षमता वाला यह ड्रोन रूस की लड़ाकू विमान निर्माता कंपनी सुखोई ने बनाया है. रूसी मीडिया के मुताबिक ओक्होतनिक का वजन 20 टन है. ड्रोन 2,000 किलोग्राम तक भारी गाइडेड या अनगाइडेड मिसाइलें ढो सकता है.

यूरोपीय सुरक्षा और तकनीक वेबसाइट के मुताबिक ड्रोन का बाहरी आवरण रडार सिग्नल सोखने वाले मैटीरियल से बनाया गया है. ओक्होतनिक के निर्माण से पहले रूस के पास कोई भी लड़ाकू ड्रोन नहीं था.

ओएसजे/एनआर (एपी, एएफपी)

_______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore