1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रेप कांड में दो गिरफ्तार

१६ जनवरी २०१४

भारतीय राजधानी में डेनमार्क की महिला से बलात्कार के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि 51 साल की इस महिला के साथ तीन घंटे तक जबरदस्ती होती रही.

https://p.dw.com/p/1ArUJ
तस्वीर: Sajjad Hussain/AFP/Getty Images

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता राजन भगत ने बताया कि अपराध की जगह के पास ही पार्क से इन दोनों लोगों को बुधवार की शाम पकड़ा गया. इनसे पूछताछ की जा रही है और पुलिस का कहना है कि कुछ और लोगों पर दबिश डाली जा सकती है. दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त कमिश्नर आलोक कुमार ने बताया, "हमने आठ में से दो संदिग्धों को पकड़ लिया है. हम अलग अलग इलाकों में छापे मार रहे हैं ताकि बाकी लोगों को पकड़ा जा सके." उन्होंने बताया कि सभी संदिग्ध युवा हैं.

डेनमार्क की महिला ने जो रिपोर्ट दर्ज कराई है, उसके मुताबिक मंगलवार की रात कनॉट प्लेस के पास कुछ लोगों ने उसके साथ जबरदस्ती की और बाद में बलात्कार किया. चाकू की नोक पर हुई इस घटना में इस महिला का सामान भी लूटे जाने की रिपोर्ट है. घटना के फौरन बाद यह महिला बिना मेडिकल जांच कराए अपने देश लौट गई.

पुलिस ने बताया कि जिन दो संदिग्धों को पकड़ा गया है, उनमें से एक के पास महिला के चश्मे का खोल और 1,000 रुपये नकद मिले हैं. उसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. पुलिस का कहना है कि यह लूट के पैसे से ही खरीदा गया फोन है. रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को आगरा से दिल्ली पहुंची महिला अपने होटल का रास्ता भूल गई, जिसके बाद उसने कनॉट प्लेस के पास लोगों से रास्ता पूछा. लेकिन मदद करने की जगह वे लोग उसे एक सुनसान जगह पर ले गए और उसके बाद उससे जबरदस्ती की गई. यह महिला डेनमार्क से अकेली भारत गई थी.

Indien dänische Touristin in New Delhi vergewaltigt Tatort
तस्वीर: Reuters

इस मामले में पहले 15 लोगों को शक के दायरे में लेकर उनसे पूछताछ की गई. पुलिस का दावा है कि बाकी के लोगों के बारे में भी सुराग मिल गया है.

दिल्ली में दिसंबर, 2012 में एक छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार और बाद में उसकी मौत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में रही. इस मामले में आरोपियों को मौत की सजा हो चुकी है, जबकि सरकार ने गंभीर कदम उठाते हुए बलात्कार के मामलों में सख्त कानून बनाया है. लेकिन इसके बाद भी दिल्ली और भारत के दूसरे हिस्सों में हो रही घटनाओं में खास कमी नहीं आई है. पिछले साल जनवरी से अक्टूबर के बीच दिल्ली और आस पास के इलाकों में 1,330 बलात्कार के मामले सामने आए. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 2012 में कुल 706 मामले सामने आए थे.

एजेए/आईबी (एपी, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें