1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रैकिंग में फिसले सहवाग, भाग्यशाली संगकारा चोटी पर

२ अगस्त २०१०

भारत के सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक की गद्दी से फिसल गए हैं. आखिरी टेस्ट में दोहरा शतक जमाने वाले श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा साल भर बाद फिर चोटी पर पहुंच गए हैं.

https://p.dw.com/p/OZak
तस्वीर: UNI

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में तो सहवाग ने 99 रन बनाए लेकिन दूसरी पारी में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला क्योंकि मैच ड्रॉ हो गया. यही वजह रही कि संगकारा वीरू से आगे निकल गए. कोलंबो टेस्ट में संगकारा ने पहली पारी में दोहरा शतक लगाया और दूसरी पारी में भी नाबाद 49 रन बनाकर 2009 के बाद एक बार फिर नंबर वन की कुर्सी हासिल कर ली. इसी मैच में पांचवीं बार दोहरा शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर ने भी रैंकिंग में दो स्थानों की छलांग लगाई है. मास्टर ब्लास्टर अब चौथी चोटी पर हैं.

श्रीलंकाई समरवीरा की रैंकिंग में एक स्थान का सुधार हुआ है और वो 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं. समरवीरा ने पहली पारी में 76 औऱ दूसरी पारी में 10 रन बनाए वो दोनों ही बार नाबाद रहे. इंग्लैंड के एंड़्रयू स्ट्रॉस ने अपनी कप्तानी में पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत हासिल करने के साथ ही रैकिंग में पहले 20 खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं.

Kumar Sangakkara
शीर्ष पर संगकारातस्वीर: AP

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में सुरेश रैना की भी एंट्री हो गई है. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार शतक जमाने वाले रैना 60 नंबर से रैंकिंग की शुरूआत कर रहे हैं. रैना पहले टेस्ट में शतक बनाने वाले टीम इंडिया के नौंवे बल्लेबाज हैं.

गेंदबाजों की टेस्ट रैकिंग में शीर्ष पर कोई बदलाव नहीं हुआ है. दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी डेल स्टेन अभी भी टॉप पर हैं और दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के मोहम्मद आसिफ हैं. हालांकि इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन चार पायदान की छलांग लगाकर पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 74 रन देकर 11 विकेट लपेटे. एंडरसन की घातक गेंदबाजी के चलते ही इंग्लैंड की आसान जीत हुई.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन

संपादनः ओ सिंह