1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लैपटॉप देकर काम शुरू करेंगे अखिलेश

१५ मार्च २०१२

उत्तर प्रदेश के सबसे युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव. पहला लुभावन फंदा बेरोजगारों के लिए जिसमें बेरोजगारी भत्ते और लैपटॉप की चुग्गी है. शपथ ग्रहण समारोह का खर्चा एक करोड़...

https://p.dw.com/p/14KzZ
अखिलेश की नई पारीतस्वीर: AP

अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के 33वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद कहा कि जब मूर्तियों और स्मारकों के लिए हजारों करोड़ का धन जुटाया जा सकता है तो युवाओं को बेरोजगारी भत्ते जैसी योजना के लिए धन क्यों नहीं मुहैया कराया जा सकता. यादव के मुताबिक बेरोजगार युवकों को भत्ता और लैपटॉप देना उनकी सरकार की प्राथमिकता होगी.

करीब पौन घंटे तक चले शपथ समारोह के बाद अपने सरकारी आवास पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में 38 साल के मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी के घोषणापत्र के वादों पर अमल की कोशिश होगी. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता हर स्तर पर भ्रष्टाचार रोकने की होगी. उनसे जब ये पूछा गया कि बेरोजगारी भत्ता और लैपटॉप के लिए 66 हजार करोड़ रुपये की जरूरत होगी और उसका इन्तजाम कैसे होगा, तो इस पर कैबिनेट में विचार करने का भरोसा दिया.

कैसी है कैबिनेट

अखिलेश यादव यूपी ही नहीं देश के सबसे युवा मुख्यमंत्री बन गए. अभी तक जम्मू कश्मीर के उमर अब्दुल्लाह सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री थे जो उनसे तीन साल बड़े हैं.इससे पहले यूपी ने ही 1995 में देश को एक और सबसे युवा मुख्यमंत्री दिया था. वह थीं 39 साल की मायावती. अखिलेश ने न सिर्फ उन्हीं की पार्टी के खिलाफ बहुमत हासिल किया बल्कि उनके नाम दर्ज ये रिकार्ड भी तोड़ दिया.

अखिलेश के साथ कुल 46 मंत्रियों ने शपथ ली जिनमें 19 कैबिनेट और 27 राज्यमंत्री हैं. उनकी कैबिनेट में कोई भी महिला कैबिनेट मंत्री नहीं है. कुल मंत्रियो में 11 अल्पसंख्यक हैं और एकमात्र महिला अनीता कोरी राज्यमंत्री हैं. सबसे मजे की बात यह कि युवा अखिलेश की कैबिनेट में अधिकांश मंत्रियों की उम्र 50 से अधिक है और ये पुराने चेहरे हैं . लेकिन जो राज्यमंत्री बनाए गए हैं उनमें नए लोगों को जगह दी गई है और उनमें अखिलेश की टीम के कुछ युवा साथी शामिल हैं.

डिंपल की मुस्कुराहट

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के चेहरे पर खुशी छिपाए नहीं छिप रही थी. वह पूरे समारोह में मोबाइल पर बात करतीं और फिर मंच पर आसीन अपने पति की ओर देखकर मुस्कराने लगतीं. बीच बीच में वह अपने ससुर मुलायम सिंह और परिवार के अन्य सदस्यों की ओर भी देख रही थीं. उनके साथ यादव परिवार की दूसरी महिलाएं भी थीं और सभी बेहद खुश दिख रही थीं.

Indien Lucknow Mulayam Singh Yadav und Akhilesh Yadav
तस्वीर: UNI

बड़े बड़े लोग

हजारों समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री बने प्रकाश सिंह बादल भी समारोह में मौजूद थे. प्रधानमंत्री की शुभकामनाएं लेकर संसदीय कार्य मंत्री पवन बंसल और बुजुर्ग कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा आए. केंद्रीय पर्यटन मंत्री सुलतान अहमद, तृणमूल कांग्रेस और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद थे तो हरियाणा के ओम प्रकाश चौटाला और जेवीएम के बाबू लाल मरांडी भी शामिल हुए. कामरेड सीता राम येचुरी के आलावा मुंबई के उद्योगपति अनिल अंबानी भी आए. बालीवुड से जायद खान आगे आगे दिख रहे थे .

उनके अलावा कई और छोटे मोटे सितारे भी भीड़ में मौजूद थे तो मुलायम सिंह के एक तरफ जया बच्चन बैठी थीं तो दूसरी तरफ सीपीएम के प्रकाश करात. दिल्ली कि जामा मस्जिद के इमाम सैयद अहमद बुखारी भी थे और सहारा प्रमुख सुब्रतो राय भी.

किराया एक करोड़

ला मार्टिनियर कॉलेज के करीब एक लाख वर्ग मीटर के जिस ग्राउंड पर शपथ समारोह हुआ उसका किराया एक करोड़ रुपये समाजवादी पार्टी को अदा करना होगा. इस पर बने आठ फुट ऊंचे 30 फुट लंबे और 20 फुट चौड़े मंच पर हर तरफ फूल ही फूल थे. हल्की ठंडी हवा बह रही थी और फूलों की सुगंध फैल रही थी. इनमें से कुछ फूल इस समारोह के लिए ख़ास तौर से थाइलैंड से मंगाए गए. शपथ समारोह में आने के लिए मुख्यमंत्री के काफिले में 25 वाहन रखे गए थे. इसके आलावा उनके परिवार के सदस्यों के आने के लिए 60 गाड़ियां जिला प्रशासन ने लगाए थे.
रिपोर्ट: एस वहीद, लखनऊ

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी