1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विकीलीक्स के लपेटे में कांग्रेस पार्टी

११ दिसम्बर २०१०

विकीलीक्स के खुलासों के लपेटे में अब भारत की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस भी आ गई है. एक दस्तावेज के मुताबिक भारत में तब के अमेरिकी राजदूत डेविड मलफर्ड ने कहा था कि कांग्रेस पर धार्मिक भावनाओं की राजनीति कर रही है.

https://p.dw.com/p/QVrs
तस्वीर: dpa

मलफर्ड ने लिखा था कि मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों के बाद कांग्रेस नेतृत्व का एक धड़ा धार्मिक राजनीति करता नजर आया. यह टिप्पणी कांग्रेस नेता एआर अंतुले के संदर्भ में थी. मलफर्ड ने लिखा, "कांग्रेस पार्टी ने पहले तो उन टिप्पणियों से (तत्कालीन अल्पसंख्यक मंत्री एरआर अंतुले की टिप्पणियां) से खुद को अलग कर लिया लेकिन दो दिन बाद ही विरोधाभासी बयान जारी किया जिससे विवाद को हवा मिली. इससे अंतुले की निराधार टिप्पणियों को भारत के मुसलमानों के बीच समर्थन मिला."

मुंबई हमलों के वक्त केंद्र सरकार में अल्पसंख्यक मंत्री रहे एआर अंतुले ने कहा था कि आतंकवादी हमलों में हिंदूवादी संगठन भी शामिल हो सकते हैं. इस बयान पर खासा हंगामा हुआ था. इस बारे में अमेरिकी राजदूत ने लिखा, "कांग्रेस पार्टी ने पहले जो बात कही उससे फौरन पलट गई क्योंकि उसे उम्मीद थी कि आने वाले राष्ट्रीय चुनावों में उसे फायदा होगा. इसलिए उसने जानबूझकर विवाद को हवा दी."

डेविड मलफर्ड ने इस पूरी घटना को कांग्रेस के अवसरवाद के रूप में देखा. उन्होंने अपनी सरकार को भेजे संदेश में कहा, "इस पूरे वाकये से पता चलता है कि अपने फायदे के लिए कांग्रेस जाति और धर्म की राजनीति को हवा दे सकती है."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें