1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वेनिस फिल्म महोत्सव और भारतीय फिल्में

२८ जुलाई २०११

68वें वेनिस फिल्म महोत्सव की शुरुआत इटली के खूबसूरत शहर वेनिस में 31 अगस्त से होगी. अमेरिकी फिल्म निर्देशक डैरेन ऑरनऑफ्स्की को ज्यूरी का अध्यक्ष चुना गया है. भारतीय फिल्मकार मणि कौल को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी.

https://p.dw.com/p/125dF

31 अगस्त से 10 सितंबर तक चलने वाले वेनिस फिल्म महोत्सव की शुरुआत अमेरिकी फिल्म 'आइडीस ऑफ मार्च' से होगी. फिल्म का निर्देशन हॉलीवुड स्टार जॉर्ज क्लूनी ने किया है. महोत्सव के दौरान क्षितिज सिनेमा (ओरिजोंती) श्रेणी में दो भारतीय फिल्मों का भी प्रीमियर होगा. ये फिल्में हैं अमित दत्ता की 'सोन चिड़ी' (द गोल्डन बर्ड) और गुरविंदर सिंह की 'अंधे घोड़े का दान' (आल्म्स ऑफ अ ब्लाइंड होर्स). ओरिजोंती श्रेणी में उन फिल्मों को दिखाया जाता है जो लीक से हटकर बनी होती है. इस श्रेणी में मशहूर फिल्मकारों की फिल्में और नए तरह के प्रयोग दिखाए जाते हैं. 2011 वेनिस फिल्म महोत्सव के ओरिजोंती श्रेणी का उद्देश्य गैरपारंपरिक सिनेमा और साहित्यिक कथन के बीच के रिश्तों को फिर से सामने लाना है.

मणि कौल को श्रद्धांजलि

महोत्सव में भारत के प्रयोगधर्मी फिल्म निर्देशक मणि कौल को श्रद्धांजलि दी जाएगी. जाने-माने फिल्मकार और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कौल का 6 जुलाई को निधन हो गया. 66 साल के कौल पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. कौल ने 'उसकी रोटी', 'आषाढ़ का एक दिन', 'दुविधा' और 'इडियट' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया जिन्हें देश-विदेश में काफी सराहना मिली. वेनिस फिल्म फेस्टिवल में कौल की 'दुविधा' दिखाई जाएगी. वर्ष 1973 में बनाई गई फिल्म 'दुविधा' को भी काफी सराहना मिली. फिल्म राजस्थानी लोक कथा पर आधारित है और उसके लिए फिल्मफेयर क्रिएटिव अवॉर्ड भी दिया गया. मणि कौल ने हमेशा अलग-अलग विषयों को अपनी फिल्मों में जगह दी.

Kate Winslet zensiert
तस्वीर: Paramount Pictures

68वां वेनिस फिल्म महोत्सव

इटली के फिल्मकार मार्को बेलोचियो को इस बार लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. प्रसिद्ध अमेरिकी अभिनेता और निर्देशक अल पचीनो को 'जेगर ले कल्चर ग्लोरी टू द फिल्ममेकर' अवॉर्ड दिया जाएगा. गुरुवार को रोम में हुए एक प्रेस कांफ्रेंस में 22 में से 21 फिल्मों का अनावरण किया गया. इस बार अमेरिका, इटली और ब्रिटेन के फिल्मों का दबदबा लाइनअप में देखने को मिला. जॉर्ज क्लूनी की फिल्म के अलावा 4 और अमेरिकी फिल्में महोत्सव में भाग ले रही हैं. मेजबान देश इटली और ब्रिटेन तीन-तीन फिल्मों के साथ प्रतिनिधित्व कर रहे हैं..

Goldener Löwe der Filmfestspiele in Venedig
तस्वीर: AP

एशियन फिल्मों में जापान के फिल्मकार सिओन सोनो की 'हिमिजु' और हॉन्ग कॉन्ग के फिल्म निर्माता अन्न हुई की 'ताओएजी' अवॉर्ड के लिए मुकाबला करेगी. पोलैंड में जन्मे विवादास्पद फिल्म निर्माता रोमन पोलांस्की अपनी नई फिल्म 'कार्नेज' प्रदर्शित करेंगे. इस फिल्म में जोडी फोस्टर, केट विन्सलेट और क्रिस्टोफर वॉल्टज अभिनय कर रहे हैं. वेनिस फिल्म महोत्सव की स्थापना 1932 में हुई थी.

रिपोर्ट:एजेंसियां/आमिर अंसारी

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें