1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

संगकारा और परणविताना का शतक

२६ जुलाई २०१०

सोमवार को भारत श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट मैच में भारत की धुलाई चल रही है. चाय तक एक विकेट के नुकसान पर श्रीलंका ने 235 रन बना लिए. परणविताना ने इस टेस्ट सीरीज का दूसरा शतक लगाया. संगकारा भी 102 के स्कोर पर

https://p.dw.com/p/OUd8
तस्वीर: AP

शतक लगाने के बाद परणविताना ईशांत शर्मा की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद महेला जयवर्धने ने एक छोर संभाला.

18 वें ओवर में पहला विकेट गिरने और संगकारा के मैदान पर आने की देर थी कि टीम इंडिया की धुलाई शुरू हो गई.

परणविताना और संगकारा दोनों ने ही इस टेस्ट सीरीज में अपना दूसरा शतक बनाया. 71 वें ओवर में संगकारा 102 और परणविताना 100 के निजी स्कोर पर थे. लेकिन इशांत शर्मा की गेंद पर परणविताना की नहीं चली और वे आउट हो गए. लेकिन दूसरी सेंचुरी उन्होंने पूरी की.

परणविताना ने पहले टेस्ट मैच में 110 और संगकारा ने 103 रन बनाए थे.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें