1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सचिन तेंदुलकर विजडन पत्रिका के कवर पर

२५ मार्च २०१०

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर क्रिकेट की सबसे लोकप्रिय पत्रिका विजडन के मुखपृष्ठ यानी कवर पर होंगे. वनडे क्रिकेट में सचिन के दोहरे शतक के बाद विजडन ने अप्रैल अंक में उन्हें पहले पन्ने पर छापने का फैसला किया.

https://p.dw.com/p/Mc3o
तस्वीर: AP

दुनिया में क्रिकेट की सबसे ज्यादा बिकने वाली पत्रिका विजडन ने अपने कवर पेज पर पहले कुछ और छापने का फैसला कर रखा था लेकिन ग्वालियर में सचिन तेंदुलकर की ऐतिहासिक पारी के बाद उसने इसे बदल दिया.

अब विजडन के पहले पन्ने पर सचिन तेंदुलकर की तस्वीर छपेगी, जिसमें उनके ग्वालियर में बनाए गए नाबाद 200 रनों का जिक्र होगा. पत्रिका के संपादक जॉन स्टर्न ने इस बारे में लिखा है. स्टर्न ने कहा, "यह पारी एक मील का पत्थर थी. न सिर्फ इसलिए कि 40 साल के वनडे इतिहास में यह पहली डबल सेंचुरी थी, बल्कि इसलिए भी कि इसने एक बार फिर सचिन तेंदुलकर को सबसे अलग, सबसे विशिष्ट साबित कर दिया. 20 साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के बाद भी उनके अंदर खेल को लेकर गजब का जज्बा है."

Flash-Galerie Religiöses Ritual in Indien
तस्वीर: AP

विजडन पत्रिका के संपादक का कहना है, "क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में से एक सचिन का यह असाधारण प्रदर्शन रहा है." सचिन तेंदुलकर ने 24 फरवरी को ग्वालियर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में नाबाद 200 रन बनाए. यह वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहला दोहरा शतक है. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन का सम्मान और बढ़ गया और भारत में उन्हें भारत रत्न देने की मांग भी बढ़ गई.

वनडे और टेस्ट क्रिकेट दोनों ही में बल्लेबाजी के ज्यादातर रिकॉर्ड सचिन तेंदुलक के नाम हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह 93 शतक लगा चुके हैं. उनके नाम 30,000 से ज्यादा रन हैं. विजडन की पत्रिका शुक्रवार से स्टॉल पर मिलने लगेगी.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः उ भट्टाचार्य