1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सानिया और शोएब का निकाह हुआ

१२ अप्रैल २०१०

हफ़्तों से जारी उहापोह की स्थिति के बाद आख़िरकार पाकिस्तानी क्रिकेट स्टार शोएब मलिक और भारतीय टेनिस तारिका सानिया मिर्ज़ा का निकाह हो गया.

https://p.dw.com/p/MtYw
तस्वीर: AP

सुरक्षा के कारणों से यह बताया नहीं गया था कि निकाह कब और कहां हुआ. लेकिन स्थानीय समय के अनुसार दोपहर बाद मिर्ज़ा परिवार की प्रवक्ता रुचा नायक ने पत्रकारों को बताया कि कुछ ही देर पहले दोनों का निकाह हो चुका है. आप दोनों के लिए दुआ करें.

मूल योजना के अनुसार दोनों का निकाह 15 अप्रैल को होना था. लेकिन आएशा सिद्दिकी के साथ शोएब के निकाह से संबंधित विवाद व उसके निपटारे के बाद इसे जल्द निपटा लेने का फ़ैसला किया गया था. शुक्रवार को भी ख़बर आई थी कि शाम को दोनों का निकाह होने वाला है. लेकिन आएशा की शिकायत के चलते शोएब का पासपोर्ट ज़ब्त कर लिया गया था. हैदराबाद के काज़ी आम तौर पर पासपोर्ट के बिना विदेशी नागरिकों का निकाह नहीं करवाते हैं. अब ख़बर है कि निकाह के बाद रिसेप्शन 15 तारीख को होगा. इस बीच शोएब और सानिया के ख़िलाफ़ फ़तवे भी जारी किए जा चुके हैं, क्योंकि निकाह से पहले ही शोएब सानिया के घर में रहने लगा था.

Shoaib Malik
तस्वीर: AP

उम्मीद की जाती है कि निकाह के बाद अब यह जोड़ी पहले की तरह ख़बरों की सूर्खियों में नहीं होगी. इस बीच उनके बारे में रिपोर्टों का अंदाज़ भी कुछ बदला है. मसलन पता चला है कि निकाह के वक्त सानिया उसी लाल साड़ी में थी, जिसे पहनकर उनकी अम्मा का निकाह हुआ था. शोएब काली शेरवानी में थे, जिसे शांतनु और निखिल ने बनाया था.

रुचा नायक ने सूचना दी है कि मंगलवार को मेंहदी का आयोजन किया गया है, संगीत बुधवार को और उसके बाद 15 अप्रैल को रिसेप्शन होने वाला है.

पाकिस्तान और भारत के दो मशहूर खिलाडियों के बीच यह जोड़ी अपूर्व है. 1980 में पाकिस्तानी टेस्ट बैट्समैन और इस वक्त पाकिस्तानी क्रिकेट में मुख्य चयनकर्ता मोहसीन खान ने भारतीय अभीनेत्री रीना रॉय से शादी की थी .दोनों कुछ साल बाद एक दूसरे से अलग हो गए. सानिया ने 2005 में, 18 साल की उम्र में इतिहास रचा था जब वह पहली भारतीय महिला बनी थी जिसने टेनिस की दुनिया में अंतरराष्ट्रीय मंच पर टुर्नामेंट जीता था. तबसे कट्टरपंथियों का मानना है कि मुसलमान होने के नाते सानिया को छोटे कपड़ें नहीं पहनने चाहिए. इस वक्त उनके कलाई में चोट है जिसकी वजह से वह खेल नहीं पा रहीं हैं और विश्व रैंकिंग में 27वें स्थान से 89 पर गिर गईं हैं. पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पुर्वी कप्तान शोएब मलिक अनुशासनहीनता के कारण एक साल का प्रतिबंध झेल रहे हैं. अफवाह हैं कि शादी के बाददोनों दुब ई में रहना चाहते हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: राम यादव