1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सिख दंगों में कांग्रेस नेताओं पर चलेगा मुक़दमा

१४ दिसम्बर २००९

भारत के गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के सिलसिले में कांग्रेस नेताओं पर मुक़दमा चलाने की अनुमति मांगी है.

https://p.dw.com/p/L1pR
सिख संगठन दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते रहे हैंतस्वीर: UNI

तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की एक सिख अंगरक्षक द्वारा हत्या किए जाने के बाद 1984 में राजधानी दिल्ली सहित देश भर में सिख विरोधी दंगे भड़क उठे थे, जिसमें बड़ी संख्या में सिखों की हत्या कर दी गई थी. दंगों के सिलसिले में सीबीआई दिल्ली के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं जगदीश टाइटलर और सज्जन कुमार पर मुक़दमा चलाना चाहती है. दोनों लोकसभा के सदस्य रह चुके हैं, जबकि टाइटलर केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं.

Jagdish Tytler
टाइटलर को नानावती आयोग ने भी दोषी पाया थातस्वीर: AP

गृह मंत्री पी चिदंबरम ने सोमवार को संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा को बताया कि सीबीआई ने जगदीश टाइटलर, सज्जन कुमार और दिवंगत धरमदास शास्त्री के ख़िलाफ़ सात मामलों में जांच पूरी कर ली है. गृह मंत्री ने कहा, जबकि चार मामलों में अभियुक्तों पर मुक़दमा चलाने के लिए 196 सीआरपीसी के तहत उपयुक्त अधिकारी से अनुमति मांगी गई है, एक मामले में फाइल बंद करने की अनुमति मांगी गई है जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया है.

गृह मंत्री सिख विरोधी दंगों के सिलसिले में राहत और दोषियों को सजा देने में हुई प्रगति पर एक ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब दे रहे थे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: ए जमाल