1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

उलटे बांस बरेली को

२८ जून २०१७

इस साल जी20 शिखर सम्मेलन हैम्बर्ग में हो रहा है. तैयारियों के बीच पहली खबर सुरक्षा के लिए हैम्बर्ग पहुंचे बर्लिन के पुलिसकर्मियों के बारे में आयी, जिन्हें सेक्स स्कैंडल के बाद वापस लौटा दिया गया है.

https://p.dw.com/p/2faMG
G20 Gipfel Polizisten in Hamburg
तस्वीर: Reuters/

वे जी20 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा में हैम्बर्ग के साथियों की मदद के लिए पहुंचे थे. हैम्बर्ग में शिखर सम्मेलन के दौरान दसियों हजार भूमंडलीकरण विरोधियों के पहुंचने की संभावना है. लेकिन ड्यूटी शुरू करने से पहले उन्होंने अपने अस्थाई रिहाइश में हंगामेदार पार्टी दी. उन्हें एक कंटेनर विलेज में ठहराया गया था, जिसे कुछ महीने पहले शरणार्थियों के लिए बनाया गया था.

वहां उस पार्टी के दौरान कुछ सार्वजनिक रूप से सेक्स करते दिखे तो कुछ एक साथ बाड़े पर पेशाब करते और कुछ हाथ में हथियार लेकर स्ट्रिप डांस करते. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार एक महिला अधिकारी भी हाथ में हथियार लिये बाथरोब में टेबल पर डांस करती दिखी. बर्लिन के अखबार बीजेड ने पार्टी की तस्वीरें प्रकाशित की हैं, जिसमें पार्टी के बाद तितर बितर पड़े जाइनिंग हॉल में पुलिसकर्मियों को हाथ में ड्रिंक्स लिये देखा जा सकता है.

Berliner Polizisten vom G20-Einsatz zurückgeschickt
बर्लिन पुलिस का निशानतस्वीर: Picture alliance/dpa/D. Naupold

बर्लिन पुलिस ने शर्मसार करने वाली इस घटना की ट्विटर पर पुष्टि की है. ट्वीट में कहा गया कि हमारे अधिकारियों को बताया गया कि पुलिसकर्मियों को समय से पहले ही मुक्त कर दिया गया है. इसकी वजह रिहाइश की जगह पर उनका दुर्व्यवहार था. बर्लिन पुलिस के प्रवक्ता छॉमस नॉयनडॉर्फ ने कहा कि ये बर्ताव बर्लिन पुलिस के लिए लज्जित करने वाला है.

अपने बंदरगाह और नाइट क्लबों के लिए विख्यात हैम्बर्ग 7 और 8 जुलाई को जी2- सम्मेलन का आयोजन कर रहा है. सुरक्षा के लिए सारे देश की पुलिस हैम्बर्ग पुलिस की मदद के लिए पहुंची है.

बर्लिन जर्मनी की पार्टी राजधानी भी है. वहां की पुलिस का इस तरह के कांडों से नाता कोई नया नहीं है. जनवरी में एक घटना सामने आयी थी जिसमें पता चला था कि एक पुलिस अधिकारी फोर्स में शामिल होने से पहले पोर्न फिल्मों में काम करता था.

एमजे/आरपी (एएफपी)