1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सोरेन ने दी समर्थन वापस लेने की धमकी

१२ अगस्त २००८

झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता शिबू सोरेन ने प्रांत में मुख्यमंत्री बनाए जाने का दावा पेश किया है तो पार्टी ने उन्हें झारखंड का मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने पर मनमोहन सिंह की साझा सरकार से समर्थन वापस लेने की धमकी दी है.

https://p.dw.com/p/EvZS
तस्वीर: AP

झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री के इस्तीफ़े की मांग की है. पूर्व कोयला मंत्री सोरेन ने साफ-साफ कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को इस्तीफा दे देना चाहिए ताकि वह राज्य की सत्ता संभाल सकें.
सोरेन ने मंगलवार सुबह दिल्ली में अपने घर पर झारखंड के नेताओं को नाश्ते पर बुलाया था. राज्य के 13 सांसदों की उपस्थिति में हुई बैठक के बाद उन्होंने कहा कि यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने झारखंड के मुख्यमंत्री मधु कोड़ा से इस्तीफा देने के लिए कह दिया है.

इस बीच केंद्र सरकार में शामिल राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू यादव ने कहा है कि उनकी पार्टी को शिबू सोरेन को मुख्यमंत्री बनने से कोई आपत्ति नहीं है.

लालू यादव मधु कोड़ा को मुख्यमंत्री बनाए जाने के प्रयासों में शामिल रहे थे. उनकी प्रांत में इसलिए भी दिलचस्पी है कि उन पर झारखंड में चारा घोटाले के सिलसिले में कई मुक़दमे चल रहे हैं.
प्रदेश में मुख्यमंत्री बदलने की अटकलों के बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 17 अगस्त को रांची में पार्टी की केंद्रीय समिति की बैठक बुलाई है.