1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की छवि को चमकाने की कोशिश

१६ मई २०१९

सोशल मीडिया पर अचानक ऐसे लोगों की तादाद बढ़ गई है जो लोगों से कह रहे हैं कि पाकिस्तान जरूर घूम कर आना चाहिए. इनमें पश्चिमी देशों के कई जाने माने ट्रैवलर भी शामिल है. आखिर क्यों?

https://p.dw.com/p/3IavD
Himalaja K2 Gipfel
तस्वीर: picture-alliance/Arco Images/W. Daffue

सोशल मीडिया की दुनिया के कई जाने माने इंफ्लुएंसर पाकिस्तान जा रहे हैं और वहां महीनों बिता रहे हैं. वहां से घूमते फिरते, खाने पीते और लोगों से बात करते हुए वीडियो पोस्ट कर रहे हैं. यही नहीं, वे लोगों से भी वहां जाने को कह रहे हैं. ये लोग पाकिस्तान की बहुत अच्छी इमेज पेश कर रहे हैं. उसे जबरदस्त नजारों और परंपराओं वाला देश बता रहे हैं.

लेकिन कई लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि पाकिस्तान में जिस तरह के सुरक्षा हालात हैं, क्या उन्हें देखते हुए पाकिस्तान जाना सुरक्षित है? क्या ये ट्रैवल इंफ्लुएंसर लोगों को पाकिस्तान की असल तस्वीर दिखा रहे हैं? हाल के सालों में पाकिस्तान चरमपंथी हिंसा और धमाकों के लिए सुर्खियों में रहा है.  

पाकिस्तान.. और इतना खूबसूरत