1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्ट्रॉस कान ने बहुत कहा पर बहुत बाकी

१९ सितम्बर २०११

आईएमएफ के पूर्व प्रमुख डोमिनिक स्ट्रॉस कान रविवार को फ्रांस के टीवी चैनल टीएफवन के जरिए लोगों के सामने आए और खुद पर लगे आरोपों का जवाब दिया. इंटरव्यू का ज्यादातर समय उन्होंने खुद को निर्दोष बताने में खर्च किया.

https://p.dw.com/p/12c5B
शब्दों के पीछे की कहानीतस्वीर: picture-alliance/dpa

स्ट्रॉस कान की पत्नी एन सिंक्लेयर इसी चैनल पर पहले खबरें पढ़ा करती थीं उनकी दोस्त क्लेया शेजल ने ये इंटरव्यू लिया. इंटरव्यू प्रसारित होने के बाद से ही प्रतिक्रियाओं का अंबार लगा है. अमेरिकी अखबारों ने स्ट्रॉस कान के इंटरव्यू को कम महत्व देते हुए उनके बयानों की सीधी रिपोर्टिंग पर ध्यान दिया है.

प्रतिक्रियाओं का अंबार

वाशिंगटन पोस्ट ने लिखा है, "फ्रांस के टेलिविजन टीएफवन पर 20 मिनट के पहले से लिखे इंटरव्यू के जरिए कान ने खुद को पश्चाताप की आग में जलने वाले शख्स के रूप में पेश करने में कामयाबी पाई है, समाजवादी राजनेता ने जोर देकर कहा है कि उन्होंने किसी भी महिला पर खुद दबाव नहीं डाला." न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक इंटरव्यू के दौरान," स्ट्रॉस कान असहज, रह रह कर गुस्साए और कड़वाहट से भरे हुए थे. कान ने अपने बुरे व्यवहार को स्वीकार तो किया  लेकिन एकदम बेमन से. उनके शब्द तो माफी मांगने वाले थे लेकिन लहजा आक्रामक". लॉस एंजिलिस टाइम्स ने ध्यान दिलाया है कि स्ट्रॉस कान ने अमेरिकी न्याय व्यवस्था की आलोचना की है और कहा है, "मैं बहुत ज्यादा डरा हुआ था." अखबार ने ये भी लिखा है, "राष्ट्रपति पद की दौड़ से तो फिलहाल वह बाहर हो गए हैं लेकिन राजनीति में वापस न लौटने की अटकलों से उन्होंने इनकार किया" और कहा "हम देखेंगे."  कान ने कहा है कि उन्हें वक्त चाहिए वो आराम करना चाहते हैं अपने प्रियजनों के साथ वक्त बिताना चाहते हैं और फिर उसके बाद समय आने पर फैसला करेंगे. उन्होंने ये भी कहा, "मेरा जीवन लोगों की बेहतरी के लिए है और मुझे उसके लिए काम करना है."

क्या नहीं बताया

इंटरव्यू में स्ट्रॉस कान ने कहा कि उनकी वजह से वफादार पत्नी और फ्रांस के लोगों को सिर नीचा हुआ है. इसके साथ ही उन फ्रांस में डीएसके के नाम से मशहूर कान ने अगले साल के राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से खुद को अलग कर लिया. हालांकि वह इस बात से अभी भी इनकार कर रहे हैं कि उन्होने उन पर आरोप लगाने वाली महिलाओं के साथ बलात्कार किया है. कान ने महिला कर्मचारी के साथ होटल में हुई घटना को बलात्कार की कोशिश की बजाय अपनी "नैतिक नाकामी" करार दिया है हालांकि इसके बावजूद इस महिला कर्मचारी के वकील कान के खिलाफ लगे आरोपों को वापस लेने के लिए तैयार नहीं हैं.

फ्रांस लौटने के बाद रविवार को इस टीवी इंटरव्यू के जरिए पहली बार स्ट्रॉस कान ने जनता के सामने अपनी बात रखी. न्यूयॉर्क में उनके खिलाफ आपराधिक मामला तो वापस ले लिया गया है लेकिन एक दूसरे मामले में फ्रांस के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं.

इंटरव्यू के दौरान जब एंकर ने पूछा कि सॉफिटेल मैनहैटन होटल के सुईट नंबर 2806 में 14 मई को क्या हुआ तो स्ट्रॉस कान ने कहा, "जो कुछ हुआ उसमें न तो हिंसा थी न जबरदस्ती, वह कोई अपराधिक कृत्य नहीं था. नैतिक नाकामी के उन सात मिनट के दौरान जो कुछ हुआ उस पर मुझे गर्व नहीं है " लेकिन इसके साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि पुलिस को, "महिला के जिस्म पर न तो कोई खरोंच मिली, न जख्म न हिंसा के कोई निशान."

 हालांकि ये सब बताने के बावजूद कान ने यह नहीं बताया कि वास्तव में हुआ क्या. महिला कर्मचारी के वकील डगलस विग्डर ने उनके बयान पर तुरंत प्रतिक्रिया दी, "दिलचस्प वह है जो कान ने नहीं कहा. वहां सचमुच में क्या हुआ इसके बारे में उन्होंने कुछ नहीं कहा. "इंटरव्यू को खारिज करते हूए डगलस ने कहा कि उनकी मुवक्किल स्ट्रॉस कान के खिलाफ नागरिक मुकदमा चलाना जारी रखेंगी, "मैं उनसे सवाल करने का इंतजार कर रहा हूं हम इस केस को बहुत आक्रामक रूप से आगे बढ़ाएंगे." कान ने महिला होटल कर्मचारी के साथ मुकदमा वापस लेने के लिए कोई समझौता करने से भी इनकार किया है.

टकराव से इनकार नहीं

स्ट्रॉस कान ने रविवार को फ्रांस की युवा लेखिका ट्रिस्टेन बेनन के उन पर हमला करने के आरोपों से भी इनकार किया. ट्रिस्टेन स्ट्रॉस कान के पारिवारिक मित्र की बेटी हैं और उनसे उम्र में 30 साल छोटी. ट्रिस्टेन ने शिकायत दर्ज कराई है कि कान ने 2003 में पेरिस के एक फ्लैट में उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. इस मामले में भी कान ने ट्रिस्टेन के साथ टकराव होने से इंनकार नहीं किया लेकिन कहा, "मुझसे गवाह के रूप में सवाल किया गया. मैने सच्चाई बताई और इस दौरान कोई हिंसा या आक्रमण नहीं हुआ मैं इससे ज्यादा और कुछ नहीं कहूंगा. जो कुछ खबरों में कहा जा रहा है वह काल्पनिक और झूठा है."

स्ट्रॉस कान के इटरव्यू के दौरान कुछ नारीवादी संगठन उनके खिलाफ स्टूडियो के बाहर विरोध प्रदर्शन भी कर रहे थे. एक सर्वे में यह बात भी सामने आई है कि आधे से ज्यादा वोटरों ने ये उम्मीद जताई कि स्ट्रॉस कान खुद को राष्ट्रपति की दौड़ से बाहर कर लेंगे. कान ने इस बार के राष्ट्रपति चुनाव से तो खुद को बाहर कर लिया है लेकिन भविष्य में वापसी की संभावना से इनकार नहीं किया है. चार महीने पहले तक उन्हें राष्ट्रपति निकोला सारकोजी के तगड़े प्रतिद्वंदी के रूप में देखा जा रहा था लेकिन ये तब की बात है जब होटल की महिला कर्मचारी ने उन पर आरोप नहीं लगाए थे.

कभी पूरा न होने वाला नुकसान

जिन लोगों ने आईएमएफ के पूर्व प्रमुख को विमान से उतार कर हथकड़ियां लगाए जेल जाते देखा है उनकी यादों में ये तस्वीर शायद कभी धुंधली नहीं पड़ेगी. खासतौर से उन लोगों की आंखों से तो और भी नहीं जिन्होंने उससे पहले कान को सालों तक दुनिया भर के महत्वपूर्ण मंचों से आर्थिक मुद्दों पर भाषण देते देखा. न्यूयॉर्क के अभियोजक के यह मानने के बाद की महिला कर्मचारी की झूठी और बदलती गवाही उनके दावों पर संदेह पैदा करती है, कान को आपराधिक मुकदमे से तो छुट्टी मिल गई लेकिन जो नुकसान होना था वह तो पहले ही हो चुका. कान खुद मानते हैं इस घटना में,"मैंने अपना सब कुछ खो दिया"  कान ने कहा, "मैंने इसकी भारी कीमत चुकाई है और मैं अब भी कीमत चुका रहा हूं." 

बीवी का साथ

स्ट्रॉस कान ने माना कि उन्होंने अपनी पत्नी के साथ बुरा किया लेकिन वह हमेशा उनके साथ रहीं. कान ने कहा, "उसने हर पल मेरा साथ निभाया, मैंने उसे तकलीफ दी है, मैं जानता हूं और मैं शर्मिंदा हूं. लेकिन क्या आप जानती हैं अगर वह मेरे साथ उस तरह नहीं रहती जैसे कि रही तो मैं कभी भी इससे बाहर नहीं निकल पाता. उसने ये जाने बगैर कि मैं निर्दोष हूं मेरा साथ दिया."

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें