1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्पेन के टमाटर और खीरे खतरनाक

३० मई २०११

जर्मनी ने लोगों को चेतावनी दी है कि वे खीरा न खाएं. जर्मनी में जानलेवा ईहेक जीवाणु सामने आया है. जीवाणु खीरे और टमाटर में पाया जा रहा है. इसकी वजह से अब तक दस लोगों की मौत हो चुकी है. जीवाणु अब यूरोप में फैल रहा है.

https://p.dw.com/p/11Qfl
तस्वीर: picture alliance/dpa

माना जा रहा है कि स्पेन के तटीय इलाकों से आने वाले खीरों में ईहैक बैक्टीरिया है. जांच जारी है लेकिन नतीजे आने तक वैज्ञानिकों ने आम लोगों को चेतावनी दी है कि वे खीरा और टमाटर न खाएं. ईहेक या ईएचईसी का पूरा नाम एंटेरो हीमोरेजिक एश्चेरेशिया कोली है.

जर्मनी में इस जीवाणु से संक्रमित फल और सब्जियां मिली हैं. हजारों लोग बीमार पड़ चुके हैं. स्वीडन, डेनमार्क, हॉलैंड और ब्रिटेन में भी ईहेक से संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. सोमवार को पोलैंड में एक महिला को नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला जर्मनी के शहर हैम्बर्ग से वापस लौटी. हैम्बर्ग में अब तक 450 लोग ईहेक से संक्रमित हैं.

NO FLASH EHEC-Bakterium
ईहेक बैक्टीरियातस्वीर: picture alliance/dpa

ऑस्ट्रिया और चेक गणराज्य में भी प्रशासन ने स्पेन से आई सब्जियों को बाजार से हटा दिया है. चेक गणराज्य के अधिकारियों का कहना है कि संक्रमित खीरे हंगरी और लक्जमबर्ग भी भेजे गए हो सकते हैं. स्पेन में ईहेक फैलान वाले दो ग्रीन हाउसों की पहचान कर ली गई है. दोनों को बंद कर दिया गया है.

ईहेक संक्रमण के लक्षण:

यह जीवाणु सीधा पाचन तंत्र पर हमला करता है. संक्रमित रोगी के पेट में जहरीले तत्व बनने लगते हैं. ये जहरीले तत्व खून में मौजूद लाल रुधिर कणिकाओं को खत्म करने लगते हैं. ऐसा होने पर गुर्दे नाकाम होने का खतरा पैदा जाता है. कई मामलों में इंसान का तंत्रिका तंत्र (नर्व सिस्टम) नाकाम हो जाता है.

अब तक माना जाता रहा कि हेक विषाणु सिर्फ पांच साल से कम उम्र के बच्चों को निशाना बनाने में सक्षम रहता है. लेकिन ताजा मामले में 90 फीसदी रोगी वयस्क है. इनमें से दो तिहाई महिलाएं हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी