1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्पेन के नंबर एक स्ट्राइक बने विला

२६ मार्च २०११

तेज तर्रार स्ट्राइकर डेविड विला ने स्पेन के लिए सबसे ज्यादा गोल करने का खिताब अपने नाम कर लिया है. यूरो 2012 के क्वालिफाइंग मुकाबलों में विला ने दनदाते दो गोल दागे, रिकॉर्ड भी बनाया और चेक रिपब्लिक को पस्त भी कर दिया.

https://p.dw.com/p/10hlJ
तस्वीर: AP

24 मार्च 2011 तक स्पेन के लिए सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड राउल के नाम रहा. तारीख और दिन बदलते ही रिकॉर्डधारी का नाम भी बदल गया. नया नाम है डेविड विला. शुक्रवार को चेक गणराज्य के खिलाफ डेविड विला ने दो गोल किए. इस तरह अब वह स्पेन के लिए 46 गोल करने का रिकॉर्ड बना चुके हैं.

अपनी मक्खी जैसी छोटी सी दाढ़ी और अचूक शॉट मारने के लिए विख्यात विला 2005 से स्पेन के लिए खेल रहे हैं. बीते साल वर्ल्ड कप में भी विला ने स्पेन के लिए पांच गोल दागे. उनके इस प्रदर्शन ने स्पेन को फाइनल में पहुंचा और फिर चैंपियन भी बनाया. वर्ल्ड कप में उन्हें सिल्वर शूज से नवाजा गया.

साथी खिलाड़ियों को भरोसा है कि विला 46 के स्कोर से अभी काफी आगे जाएंगे. उनकी उम्र अभी 29 साल है, लिहाजा उनके पास वक्त भरपूर है.

राउल ने 102 मैचों में 45 गोल किए, जबकि विला ने 72 मैचों में यह कारनामा कर दिखाया है. उनकी तारीफ में स्पेन के कोच विसेंट डेल बॉस्क कहते हैं, ''विला एक ऐसा लड़का है जो गोल पोस्ट के सामने कई तरह की मुद्राएं दिखाता है.''

विला के रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन से शुक्रवार को स्पेन ने चेक गणराज्य के ऊपर 2-1 की जीत दर्ज की. हालांकि एक वक्त ऐसा लग रहा था कि वर्ल्ड चैंपियन स्पेन हार जाएगा. 29वें मिनट में चेक खिलाड़ी जारोस्लाव प्लासिल ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. हाफ टाइम तक स्पेन पीछे रहा. स्पेनिश टीम को राहत 69वें मिनट में मिली जब विला ने स्कोर 1-1 किया. चार मिनट बाद उन्होंने पेनल्टी को भी गोल में तब्दील किया और टीम को जीत दिला दी. यूरो 2012 क्वालिफायर में शनिवार को जर्मनी की सामना कजाखस्तान से होना है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: उज्ज्वल भट्टाचार्य