1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्मिथ और वॉर्नर पर साल भर का प्रतिबंध

२८ मार्च २०१८

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट फैंस से माफी मांगते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर एक साल का प्रतिबंध लगाया. टीम के जूनियर बल्लेबाज कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर भी 9 महीने का बैन.

https://p.dw.com/p/2v7Fw
Australien Steve Smith
तस्वीर: imago/Action Plus

केप टाउन टेस्ट के दौरान गेंद से छेड़छाड़ करने वाले क्रिकेटरों पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने कड़ी कार्रवाई की है. दक्षिण अफ्रीका के वापस ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर 12 महीने की पाबंदी लगा दी. जूनियर होने की वजह से बैनक्रॉफ्ट को थोड़ी हल्की सजा मिली. वह 9 महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे. 2015 से ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभाल रहे 28 साल के स्टीव स्मिथ की कप्तानी पर दो साल का प्रतिबंध भी लगाया गया है.

यह प्रतिबंध डेविड वॉर्नर का इंटरनेशनल करियर खत्म भी कर सकता है. करीब 32 साल के वॉर्नर जब तक वापसी करेंगे तब तक उनके लिए देर हो चुकी होगी.

खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाने का एलान करते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चैयरमैन डेविड पीवर ने कहा, "केप टाउन में शनिवार को जो कुछ हुआ उसे लेकर हम फैंस और विस्तृत ऑस्ट्रेलियन समुदाय के गुस्से को समझते और साझा करते हैं. यह मामला अपराध के तकनीकी रूप और मैदान पर व्यवहार की सीमा के पार जा चुका है. यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट और ऑस्ट्रेलियाई खेल जगत की गरिमा और प्रतिष्ठा का मामला है."

पीवर के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड के लिए मैच में हार या जीत अहमियत रखती है, लेकिन उतनी ही अहमियत मैच के दौरान नियमों के सम्मान करने की भी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के आखिर में पीवर ने कहा, "हम किस तरह खेलते हैं, सब कुछ इसके बारे में है."इन तीन खिलाड़ियों के बदले मैथ्यू रेनशॉ, ग्लेन मैक्सवेल और जोए बर्न्स को दक्षिण अफ्रीका भेजा जा रहा है. फिलहाल टीम की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन को दी गई है.

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका में क्रिकेट प्रेमियों से माफी मांगते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने कहा, "क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैं इन घटना के लिए सभी ऑस्ट्रेलियाई लोगों से और खास तौर पर बच्चों से माफी मांगता हूं." सदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीकी टीम, बोर्ड और वहां के क्रिकेट फैंस से भी माफी मांगी.

स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ साथ आईपीएल भी नहीं खेल सकेंगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने साफ किया है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का फैसला आईपीएल में भी लागू होगा. बॉल टैम्परिंग विवाद सामने आने के बाद स्मिथ ने राजस्थान रॉयल्स और डेविड वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था.

ओएसजे/एनआर (एएफपी, रॉयटर्स)