1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हर सांस ताल है

आभा निवसरकर मोंढे१५ अप्रैल २००८
https://p.dw.com/p/DmFn
कथक की दुनिया की मशहूर हस्ती पद्मविभूषण पंडित बिरजू महाराज। नई दिल्ली में वे क़रीब 200 बच्चों को कथक सीखाते हैं और दुनिया भर के कई लोगों के लिये प्रेरणा स्त्रोत हैं। शास्त्रीय नृत्य में आदर्श नाम। महाराज जी ने कई फिल्मों में नृत्य निर्देशन भी किया है जिनमें से देवदास एक है जिसने फिल्मों में शास्त्रीय नृत्य को एक नए तरीके से पेश किया है। एक बातचीत महाराज जी के साथ