1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

हवालात में बीती शादी की रात

१९ जनवरी २०१९

सिर पर सेहरा, आगे नाचती गाती बारात और दुल्हन का घर. लेकिन वर की एक हरकत से ऐसा रंग में भंग हुआ कि शादी टूट गई और दूल्हे को हवालात जाना पड़ा.

https://p.dw.com/p/3Bp3J
Indian Neu Delhi Hochzeit Hochzeitsprozession
तस्वीर: Getty Images/D. Berehulak

बिहार के भागलपुर जिले में एक दुल्हन ने नशे में आए शराबी दूल्हे से न केवल शादी करने से इनकार कर दिया बल्कि पुलिस बुलाकर उसे गिरफ्तार भी करा दिया. पूर्ण शराबबंदी वाले राज्य बिहार के अकबरपुर गांव के रहने वाले योगेंद्र रजक ने अपनी बड़ी बेटी की शादी सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के तिलकपुर पैन गांव निवासी राजकिशोर रजक के बेटे उदय रजक के साथ तय की थी.

थाना प्रभारी इंद्रदेव पासवान ने शनिवार को आईएएनएस को बताया, "तय समय के अनुसार गुरुवार को शादी होनी थी. देर रात दुल्हा बारात लेकर आया तभी दरवाजे पर नाचने-गाने को लेकर वर और वधू पक्ष वालों के बीच विवाद हो गया."

आरोप है कि इस दौरान दूल्हा नशे में धुत था और उसने दुल्हन के मामा के साथ बदतमीजी की. दुल्हन को जब इस पूरी घटना के बारे में पता चला तो उसने शादी तोड़ दी. उसने कहा, "मैं एक ऐसे शख्स से शादी नहीं करूंगी जो शराब पीता है."

इसके बाद गांव वालों ने इसकी सूचना कहलगांव पुलिस को दे दी. कहलगांव के थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी उदय रजक को मद्य निषेध कानून के तहत गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. आरोपी खुद पुलिस कांस्टेबल है.

(सबसे ज्यादा शराब गटकने वाले देश)

आईएएनएस