1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हॉकी का फाइनल मैच देखेंगे मनमोहन

Ujjawal Bhattacharya१३ अक्टूबर २०१०

भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी गुरशरण कौर ने कॉमनवेल्थ खेलों का लुत्फ उठाने के लिए समय निकाल लिया है. डॉ. सिंह हॉकी का फाइनल मैच देखेंगे और श्रीमती सिंह साइना नेहवाल को गोल्ड मे़डल के लिए चियरअप करेंगी.

https://p.dw.com/p/Pda3
तस्वीर: UNI

प्रधानमंत्री ने गुरूवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले हॉकी का फाइनल मैच देखने का फैसला किया है. भारत के लिए यह मैच अहम है क्योंकि जीत या हार दोनों ही स्थितियों में उसे कॉमनवेल्थ खेलों में पहली बार गोल्ड या सिल्वर मेडल मिलेगा.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने आज यह जानकारी दी है. खेलों से बहुत वास्ता न होने के बावजूद डॉ. सिंह ने इस यादगार मैच को देखकर भारतीय खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई करने का मन बनाया है. ध्यानचंद स्टेडियम में होने वाले इस मैच में प्रधानमंत्री के साथ भारत के पूर्व स्टार खिलाड़ी जफर इकबाल, बलबीर सिंह, अजीतपाल सिंह और अशोक कुमांर भी मौजूद होंगे.

Indien Commonwealth Games Delhi 2010
जीत के जश्न में भारतीय खिलाड़ीतस्वीर: AP

जबकि उसी समय श्रीमती सिंह सीरी फोर्ट ऑडीटोरियम में महिलाओं के बैडमिंटन में सिंगल्स फाइनल मैच में भारत की स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल को चियरअप कर रही होंगी. नेहवाल के लिए यह मुकाबला काफी अहम है क्योंकि देश को उनसे गोल्ड मेडल की पूरी उम्मीद हैं.

इससे पहले हॉकी के सेमीफाइनल में भारत पाकिस्तान के मैच में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके सांसद बेटे राहुल गांधी स्टेडियम से भारतीय खिलाड़ियों के लिए तालियां बजा रहे थे. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7-3 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई. जबकि दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड को हराया.

रिपोर्टःपीटीआई/निर्मल

संपादनः उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें