1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एक तिहाई भारतीय पूरी तरह भ्रष्ट !

८ सितम्बर २०१०

हर तीन में एक भारतीय पूरी तरह भ्रष्ट हैं और आधे भारतीय भ्रष्ट होने के कगार पर हैं. यह कहना है प्रत्यूष सिन्हा का, जो इसी हफ्ते भारतीय सतर्कता आयुक्त के पद से रिटायर हो रहे हैं. इसकी वजह वह बढ़ती दौलत को मानते हैं.

https://p.dw.com/p/P6jI
भ्रष्टाचार में पिसता है आम आदमीतस्वीर: AP

सिन्हा ने कहा कि उन्होंने ऐसे पद पर काम किया है जिसे कोई श्रेय नहीं देता. लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी इस बात को देखकर होती है कि लोग ज्यादा से ज्यादा भ्रष्ट और भोगवादी हो रहे हैं. वह कहते हैं, "अपने बचपन को याद करता हूं तो उस वक्त भ्रष्ट व्यक्ति को नीची नजर से देखा जाता था. कम से कम उन्हें समाज में बुरा कहा जाता था. लेकिन अब यह बात नहीं है. समाज में ऐसे लोगों को ज्यादा से ज्यादा स्वीकार किया जा रहा है."

दुनिया भर में भ्रष्टाचार पर नजर रखने वाली संस्था ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल भारत को 10 में से सिर्फ 3.4 नंबर ही देती हैं और भ्रष्ट देशों की सूची में उसे 84वें पायदान पर रखा गया है. इस सूची में 9.4 अंकों के साथ न्यूजीलैंड में सबसे कम भ्रष्टाचार है तो वहीं 1.1 अंकों के साथ सोमालिया दुनिया का सबसे भ्रष्ट देश बताया गया है.

कई गैर सरकारी संगठनों की तरफ से जारी होने वाली रिपोर्टों के मुताबिक हर साल लाखों गरीब भारतीय परिवार बुनियादी सुविधाएं पाने के लिए अधिकारियों को भारी रिश्वत देने को मजबूर होते हैं. सिन्हा ने मिन्ट अखबार के साथ बातचीत में कहा, "लगभग 30 प्रतिशत भारतीय ऐसे होंगे जो बिल्कुल ही भ्रष्ट हैं. बहुत से लोग ऐसे हैं जो भ्रष्ट होने के कगार पर हैं. अगर आज के भारत में किसी के पास पैसा है तो उसका सब सम्मान करते हैं. इस बात से किसी को मतलब नहीं है कि उसके पास पैसा कहां से आया."

दिल्ली में होने वाले कॉमनवेल्थ खेलों में पिछले दिनों घोटाले के आरोप लगे हैं. इससे पहले टैक्स चोरी के मामले में आईपीएल भी छानबीन के दायरे में रहा है. वैसे भारत को गैरकानूनी सट्टेबाजी का बड़ा अड्डा समझा जाता है. एक भारतीय सट्टेबाज के खुलासे के बाद ही इन दिनों पाकिस्तानी क्रिकेट टीम स्पॉट फिक्सिंग के संगीन आरोपों से घिरी है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः उ भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें