1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फेटल ने अमेरिकी ट्रैक को हिलाया

१७ नवम्बर २०१२

अमेरिकी ग्रां प्री से पहले जर्मनी के फर्राटा ड्राइवर सेबास्टियन फेटल ने प्रैक्टिस में सनसनाती कार चला कर सबको चौंका दिया. अमेरिका में पांच साल बाद फॉर्मूला वन रेस हो रही है, जहां फेटल इस साल के विजेता बन सकते हैं.

https://p.dw.com/p/16ksQ
तस्वीर: AP

अगर वह ऐसा कर पाए तो लगातार तीसरी बार चैंपियन बन जाएंगे. पहली बार चैंपियन बनने से पहले उन्होंने डॉयचे वेले से कहा था कि वह सबसे तेज ड्राइवर बनना चाहते हैं. दो रेस जीतने और 25 साल की उम्र के बाद भी वह जज्बा गया नहीं है.

हालांकि फेटल जितने शानदार ड्राइवर हैं, उनकी कार तकनीकी रूप से उनकी अच्छी नहीं है. इस साल जापान के सुजुका में हुई रेस के दौरान यह बात सामने आ चुकी है, जब उनकी टीम ने रेडियो संदेश देकर कहा था कि उन्हें अपनी कार के अगले दाहिने पहिए का ख्याल रखते हुए थोड़ा धीमा हो जाना चाहिए.

छोटा शूमी

मिषाएल शूमाकर ने जब अपनी पहली ग्रां प्री रेस जीती थी, तो फेटल सिर्फ छह साल के थे. वह शूमी को ही कार चलाते हुए देखते हुए बड़े हुए हैं. उन्हें कई मौकों पर छोटा शूमी भी कहा जाता है. पोल पोजीशन की अहमियत भी उन्होंने वहीं से सीखी है. रविवार को होने वाली रेस से एक दिन पहले यानी शनिवार की रेस कहीं अहम होती है. उसी दिन तय होता है कि आखिरी रेस में कौन सबसे आगे होगा. फेटल ने अब तक 99 रेसों में हिस्सा लिया है और इस दौरान वह 35 बार पोल पोजीशन पर रह चुके हैं. हालांकि उन्हें सिर्फ 26 बार ही जीत हासिल हुई है.

Michael Schumacher und Sebastian Vettel als Kind
माइकल शूमाकर के साथ छोटे साल के सेबास्टियान फेटलतस्वीर: picture-alliance/Heinrich Franzen

फॉर्मूला वन के 60 साल के इतिहास में सिर्फ मिषाएल शूमाकर और आयर्टन सेना ही फेटल से ज्यादा बार पोल पोजीशन हासिल कर पाए हैं. लेकिन फेटल की उम्र को देखते हुए कहा जा सकता है कि उनके रिकॉर्ड टूट जाएंगे. फेटल अपने करियर की शुरुआत से ही पोल पोजीशन पकड़ने लगे थे. अभी तक वह चार सीजन में हिस्सा ले चुके हैं, जिसमें से दो जीत चुके हैं और तीसरे को जीतने के बेहद करीब हैं.

फेटल की जीतों में डिजाइन गुरु और इंजीनियर आद्रियान नेवी का भी अहम योगदान है. फेटल के प्रतिद्वंद्वी मानते हैं कि उन्हें सिर्फ फेटल की तेजी नहीं, बल्कि नेवी की बारीकी से भी निपटना पड़ता है. नेवी की डिजाइन की गई कार एरोडायनमिक्स के लिहाज से शानदार होती है, जो तीखे मोड़ पर भी तेज रफ्तार में रह सकती है.

Formel 1 - Sebastian Vettel
अमेरिका में सनसनाती प्रैक्टिसतस्वीर: dapd

पर खुद नेवी फेटल को बहुत अच्छा ड्राइवर मानते हैं, "फेटल एक चालाक ड्राइवर हैं. वह बहुत सोचते हैं, अपनी गलतियों से सीखते हैं. आम तौर पर देर शाम इंजीनियरों के साथ बिताते हैं. अपने आंकड़े देखते हैं. अपने वीडियो की दूसरे ड्राइवरों से तुलना करते हैं. वह हर सूचना का इस्तेमाल करना चाहते हैं."

नेवी को कुछ दिन पहले एक आउटडेटेड इंजीनियर माना जाने लगा था, जो आधुनिक युग में भी पेंसिल और कागज पर काम करता था. लेकिन रेड बुल और फेटल से जुड़ने के बाद उनका करिश्मा दोहरा गया है. अगर फेटल अमेरिकी ग्रां प्री जीत जाते हैं तो लगातार तीन सीजन जीतने वाले फॉर्मूला वन के तीसरे ड्राइवर बन जाएंगे.

एजेए/एएम (डीडब्ल्यू, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी