1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

20,000 के जादुई आंकड़े पर पहुंचा सेंसेक्स

२१ सितम्बर २०१०

ढाई साल के लंबे इंतजार के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक 20,000 पर पहुंचा. गैस, तेल और बैंकिंग सेक्टर में हुए जोरदार व्यापार ने सेंसेक्स के साथ निफ्टी को भी चमकाया. निफ्टी 6,000 के पार.

https://p.dw.com/p/PHuU
दलाल स्ट्रीट में उत्साहतस्वीर: AP

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन के शुरू होते ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में गजब का उत्साह दिखाई पड़ा. तेल, गैस, कैपिटल गुड्स और बैंकिंग सेक्टर के शेयर की जोरदार खरीदारी हुई. इसके चलते 30 शेयरों का वाला बीएसई सूचकांक 135.42 अंक ऊपर उछल गया.

शुरू के कारोबारी घंटों में ही बाजार 20,041.52 के स्तर पर पहुंच गया. सेंसेक्स ने आखिरी बार 20,000 का जादुई आंकड़ा 17 जनवरी 2008 को छुआ था. मनोवैज्ञानिक लिहाज से 20,000 के स्तर को जादुई कहा जाता है. बाजार के जानकार कहते हैं कि 20 हजार से आगे जाते हुए बाजार में स्थिरता बने रहने की संभावना बढ़ती जाती है.

बीएसई जैसा नजारा नई दिल्ली के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में देखा गया. वहां का सूचकांक निफ्टी 36.40 फीसदी ऊपर गया और बाजार ने 6,016.85 का स्तर छुआ.

दोनों शेयर बाजारों ने 32 महीने के आर्थिक तूफान के बाद यह ऊंचाई देखी है. विश्वव्यापी आर्थिक मंदी के दौर में बीएसई और निफ्टी की हालत खस्ता हो गई थी. दोनों ने दो तिहाई अंकों की गिरावट झेली. लेकिन अब धीरे धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं, और इसकी गवाही दलाल स्ट्रीट से मिल रही है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ ओ सिंह

संपादन: एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें