1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया को दिया बातचीत का प्रस्ताव

२ जनवरी २०१८

उत्तर कोरिया की ओर से शीतकालीन ओलंपिक में हिस्सा लेने की संभावना जताने के बाद दक्षिण कोरिया ने सकारात्मक रुख अपनाया है. साथ ही दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के सामने 9 जनवरी को शीर्ष स्तर की बातचीत का प्रस्ताव रखा है.

https://p.dw.com/p/2qCch
Südkorea PK Moon Jae-in
तस्वीर: Reuters/Jung Yeon-Je

इस प्रस्ताव के बीच दक्षिण कोरिया ने यह भी साफ किया है कि उत्तर कोरिया से संबंध सुधारने का रास्ता प्योंगयांग के परमाणु कार्यक्रम से होकर गुजरता है. दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन ने साफ किया, "उत्तर और दक्षिण के संबंध, उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को सुलझाए बिना नहीं सुधर सकते." उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय इस मसले पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ काम कर रहा है. दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्री चो म्योंग ग्योंग के मुताबिक दोनों पक्ष मिलकर शीतकालीन खेलों में उत्तर कोरिया की हिस्सेदारी और अन्य सामूहिक हितों पर चर्चा कर सकते हैं. अगर यह बातचीत आगे बढ़ती हैं तो पिछले दो सालों में दोनों देशों के बीच यह पहली बैठक होगी.

परमाणु हथियारों का बटन मेरी टेबल पर है: किम जोंग उन

संबंध सुधार की पहल

साल 2018 के पहले दिन किम जोंग ने अपने भाषण में दक्षिण कोरिया को सुझाव देते हुए कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप के दोनों देशों को आपसी बातचीत करनी चाहिए. साथ ही दक्षिण कोरिया को कोरियाई प्रायद्वीप में स्थिति बेहतर करने के लिए विदेशी सहयोग लेना बंद कर देना चाहिए. इस संदेश में उत्तर कोरियाई तानाशाह ने यह भी कहा कि वह दक्षिण कोरिया के साथ कदम बढ़ाने के लिए तैयार है और तनाव खत्म करने के लिए दोनों देशों को जल्द ही बातचीत करनी चाहिए. इसके पहले किम जोंग उन ने कहा, "शीतकालीन ओलंपिक का दक्षिण कोरिया में होना देश के लिए अच्छा मौका है. हम उम्मीद करते हैं कि ये खेल सफल हों." हालांकि इस भाषण में किम जोंग उन ने अमेरिका के खिलाफ कोई नरमी नहीं दिखाई. उन्होंने कहा कि अमेरिका को सावधान रहना चाहिए क्योंकि उनके देश की परमाणु शक्ति कोई धमकी नहीं बल्कि हकीकत है.

शांति ओलंपिक

दक्षिण कोरियाई अधिकारियों ने देश में होने वाले खेलों को कोरियाई प्रायद्वीप में शांति स्थापित करने का एक अवसर बताया है. हालांकि उत्तर कोरियाई शासक की ओर से दिए गए बयान ने दक्षिण कोरिया को थोड़ी राहत दी है. इन खेलों में उत्तर कोरिया ने भाग लेने की इच्छा जताई है. किम जोंग उन के भाषण के पहले, दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि उत्तर कोरिया ऐसा कुछ नहीं करेगा जो खेलों के आयोजन में बाधा पहुंचाए. दक्षिण कोरिया में शीतकालीन ओलंपिक फरवरी के मध्य से होने हैं.

एए/आईबी (एपी, रॉयटर्स)