1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मिशेल ओबामा बनीं लेखिका

३० मई २०१२

मोटापे से जूझ रहे अमेरिका को स्वस्थ्य बनाने के लिए राष्ट्रपति ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने लेखिका बनने का फैसला किया है. मिशेल ने एक किताब लिखी है जिसमें सेहत बनाने के नुस्खों के साथ-बाग बगीचों का भी जिक्र है.

https://p.dw.com/p/154Z1
तस्वीर: AP

किताब की कीमत 30 डॉलर है. इसे क्राउन पब्लिशिंग ग्रुप ने प्रकाशित किया है. किताब का नाम 'अमेरिकन ग्रोन- द स्टोरी ऑफ व्हाइट हाउस किचेन गार्डेन्स एंड गार्डेन्स एक्रॉस अमेरिका' है. इस किताब के कवर पर मिशेल की तस्वीर है जिसमें वो एक डलिया थामे हुए हैं. किताब में मिशेल ने बचपन की कुछ स्मृतियों का जिक्र किया है. साथ ही कुछ स्वास्थ्यवर्धक पकवान बनाने की विधि भी बताई है.

समाचार चैनल एबीसी से बातचीत में मिशेल ने इसे अपना जुनून कहा है. मिशेल कहती हैं, 'ये किताब एक देश के रूप में अमेरिका की सेहत के सफर के बारे में है. उन चुनौतियों के बारे में है जो इस देश को झेलनी पड़ी और सेहत को लेकर क्या किया जा सकता है इस बारे में भी है.' मिशेल की ये किताब उस वक्त आई है जब अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं. कुछ जानकार मानते हैं कि मिशेल चुनाव में बराक ओबामा के लिए काफी सहायक साबित हो सकती हैं. व्हाइट हाउस के दक्षिणी किनारे पर स्थित रसोईघर 48 साल की मिशेल के लिए उस अभियान का अड्डा बन गया है जिसमें बच्चों को चुस्त दुरुस्त रहने की सलाह दी जाती है.

Barack Obama Familie Michelle Obama Urlaub Flash-Galerie
तस्वीर: picture alliance/dpa

आंकड़ों के मुताबिक इस समय मोटापा अमेरिका की बड़ी समस्या बन चुका है. हर तीन में से एक वयस्क मोटापे की बीमारी से ग्रस्त है जबकि हर पांच में से एक बच्चा मोटापे का शिकार है.'किताब में ओबामा की पत्नी ने लिखा है, 'हमारे बच्चे दिखने में कैसे हैं ये किताब इस बारे में नहीं है. ये इस बारे में है कि हमारे बच्चे खुद के बारे में सोचते क्या हैं.'

Flash-Galerie Ostern Traditionen in den verschiedenen Ländern
तस्वीर: AP

हार्वर्ड विश्विद्यालय से पढ़ी मिशेल ने कसरत, दौड़-भाग और सेहतमंद खाने का फायदा बताने के लिए डांस करने से भी नहीं हिचकिचाती. आलोचकों को जवाब देने के लिए मिशेल कहती है कि ये किताब लोगों को सेहत के प्रति जागरुक करने के सरकारी अभियान का हिस्सा नहीं है.272 पेज की इस किताब में रंगीन तस्वीरों को भी शामिल किया गया है. किताब में हरे मटर के साथ बदाम मिलाकर स्वादिस्ट पकवान बनाने की विधि बताई गई है और चॉकलेट के साथ मिलाकर कुकीज कैसे खाएं यह भी समझाया गया है.

वीडी/ओएसजे (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी