1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एयरलाइन्स कीमतें वेबसाइट पर बताएं

७ दिसम्बर २०१०

उड्डयन नियामक संस्था डीजीसीए ने सभी भारतीय एयरलाइन्स को आदेश दिया है कि इस बुधवार तक सभी अपनी वेबसाइटों पर टिकिट की कीमतें लिखें. इस पहल का मकसद व्यवस्था का पारदर्शी बनाना है.

https://p.dw.com/p/QR9K
तस्वीर: AP

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय(डीजीसीए) और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सोमवार को आदेश देते हुए एयरलाइन्स को निर्देश दिया है कि सभी बुधवार तक अपनी वेबसाइट्स पर तारीख और रूट के हिसाब से टिकिट की कीमतें दिखाएं ताकि यात्रियों को ऐसा न लगे उन्हें धोखा देखर ज्यादा कीमतें ली जा रही हैं. एयर इंडिया, जेट एयरवेज, किंगफिशर के अधिकारियों से डीजीसीए अधिकारियों और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों ने मुलाकात की. इससे पहले इंडिगो, स्पाइस जेट, गो एयर के अधिकारियों से भी बातचीत की गई थी.

टैरिफ में पारदर्शिता लाने और ग्राहकों को अंदाजा देने के लिए सभी एयरलाइन्स को निर्देश दिया गया है कि वह अपनी वेबसाइटों पर रूट के हिसाब से अलग अलग श्रेणी के यात्री भाड़े का उल्लेख करें जो टिकिट खरीदने की तारीख के अनुरूप हों. इसके अलावा 19 नवंबर को जारी किए निर्देशों का पालन करने को भी कहा गया है.

सभी एयरलाइन्स इस पर राजी हो गई हैं कि इन निर्देशों का पालन 8 दिसंबर को शाम पांच बजे तक हो जाएगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें