1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

किसान ने अपना पैर काट कर जान बचाई

१५ मई २०१९

अमेरिका में एक किसान ने अपनी जान बचाने के लिए जेब से छुरी निकाल कर खुद ही अपना पैर काट दिया. किसान की उम्र 63 साल है और अब वह सुरक्षित है.

https://p.dw.com/p/3IY7n
USA Ernte Landwirtschaft Biomasse Energie
सांकेतिकतस्वीर: AP

कुर्ट केजर अमेरिका के नेब्रास्का में खेतीबाड़ी करते हैं. उन्होंने बताया कि पिछले महीने वो मक्के को एक जगह से दूसरी जगह ले जा रहे थे. इस दौरान वह अपने ट्रक से बाहर निकले और गलती से मक्के को पौधे से अलग करने वाली मशीन (कॉर्नहॉपर) के छेद पर पैर रख दिया. केजर का कहना है, "उसने तुरंत मेरा पैर अंदर खींच लिया और मैं उसे बाहर खींचने के लिए जोर लाने लगा लेकिन मेरा पैर अंदर जा रहा था, एक बार तो मैंने सोचा कि जाने देता हूं लेकिन फिर मुझे झटका लगा और मैंने सोचा कि मैं क्या करने जा रहा हूं."

केजर को महसूस हुआ कि उनके पास बचने का एक ही उपाय था कि पैर काट कर अलग कर दें. फिर क्या था उन्होंने अपनी जेब से चाकू निकाला और पैर को रेतने लगे." इस भयानक तरीके से अपनी जान बचाने के बाद वो मशीन की चंगुल से आजाद हो गए फिर रेंग कर अपने घर में पहुंचे ताकि फोन कर किसी को मदद के लिए बुला सकें. मौके पर सबसे पहले उनका बेटा एडम पहुंचा, जो स्थानीय बचाव दल का सदस्य है.

एक हफ्ते अस्पताल और दो हफ्ते रिहैबिलिटेशन सेंटर में गुजारने का बाद केजर बीते शुक्रवार अपने घर वापस आए. उन्हें उम्मीद है कि वो अगले कुछ दिनों में फिर से चलने लगेंगे. उन्होंने कहा, "मैं जल्दबाजी में था और मैंने ध्यान नहीं दिया." केजर ने कहा कि उनकी कहानी दूसरे किसानों के लिए शायद चेतावनी बन सके. स्थानीय मीडिया में ऐसी तस्वीरें आई हैं जिसमें केजर को व्हीलचेयर पर बैठे दिखाया गया है. उनके बाएं पैर के घुटने पर पट्टी बंधी है और घुटने के नीचे का हिस्सा काट कर अलग कर दिया गया है.

एनआर/एमजे (एएफपी)