1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ट्रंप से माफी किन लोगों को मिल रही है

२५ दिसम्बर २०२०

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने बुधवार को कई और लोगों के लिए माफीनामा जारी कर दिया. माफी पाने वाले लोगों की फेहरिस्त लंबी है और राष्ट्रपति के रूप में उनके बचे खुचे दिनों में इस पर विवाद हो रहा है.

https://p.dw.com/p/3nBzi
USA Washington. Donald Trump
तस्वीर: Yuri Gripas/ZUMA Wire/imago images

बुधवार को जिन्हें माफी मिली, उनमें उनके दामाद के पिता चार्ल्स कुशनर और दो सहयोगी भी हैं जिन पर रूस के साथ मिलकर 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में दखल देने के आरोप हैं. इसी चुनाव में जीत हासिल कर ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बने. चार्ल्स कुशनर ने टैक्स चोरी और गवाहों के साथ छेड़छाड़ का अपराध स्वीकार किया था. इसके अलावा ट्रंप के पूर्व कैम्पेन मैनेजर पॉल मानाफोर्ट और लंबे समय तक सलाहकार रहे रोजर स्टोन को भी ट्रंप से माफी मिली है. इन तीनों समेत कुल 26 लोगों को ट्रंप माफी दे चुके हैं. इन तीनों की सजा का पूरा या फिर बचा हुआ हिस्सा ट्रंप ने कम कर दिया है.

इससे एक दिन पहले ही ट्रंप ने 15 और लोगों को माफी दी और पांच लोगों की सजाएं कम की. इनमें भ्रष्ट रिपब्लिकन सांसद और 2007 में बगदाद में 14 आम लोगों की हत्या करने के दोषी सिक्योरिटी गार्ड भी हैं.

मानाफोर्ट को माफी देना काफी विवादित फैसला है. विशेष अभियोजक रॉबर्ट मुएलर ने चार साल पहले हुए चुनाव में रूस के दखल की जांच की थी और इसके केंद्र में मानाफोर्ट थे. ट्रंप ने इसे 'विच हंट' करार दिया था. डेमोक्रैट सांसद एडम शिप संसद की इंटेलिजेंस कमेटी के प्रमुख हैं उन्होंने ट्वीट किया है, "मुएलर की जांच के दौरान ट्रंप के वकीलों ने मानाफोर्ट की माफी की कार्रवाई शुरू की. मानाफोर्ट ने अभियोजकों के साथ सहयोग करना बंद कर दिया, झूठ बोला फिर वो दोषी ठहराए गए और ट्रंप ने फिर विश्वासघात नहीं करने के लिए उनकी तारीफ की. ट्रंप की माफी ने भ्रष्ट योजना पूरी कर दी है."

USA Washington | Paul Manafort
पॉल मानाफोर्टतस्वीर: Mandel Ngan/AFP

खुद मानाफोर्ट ने ट्विटर पर लिखा है, "आपने सचमुच अमेरिका को फिर से महान बना दिया. भगवान आपका और आपके परिवार का भला करें. मैं आपको क्रिसमस की बधाई और आने वाले सालों के लिए ढेरों शुभकामनाएं देता हूं."

रिपब्लिकन सीनेटर बेन सासे सार्वजनिक रूप से ट्रंप के खिलाफ बोलते रहे हैं. उन्होंने सरलता से कहा है, "यह अंदर तक सड़ चुका है." इससे पहले इराकी लोगों ने ब्लैकवॉटर सिक्योरिटी कॉन्ट्रैक्टरों को ट्रंप से माफी मिलने पर गुस्सा और दुख जताया. ये लोग निसुर स्क्वेयर पर हुए नरसंहार के लिए छह साल पहले दोषी ठहराए गए. ये चारों अमेरिकी सेना के पूर्व कर्मचारी हैं. इन लोगों ने 2007 में बिना किसी उकसावे के भीड़ वाले चौराहे पर गोलीबारी की थी.

इस गोलीबारी में कम से कम 14 लोगों की मौत हुई हालांकि इराकी अधिकारी 17 लोगों की मौत की बात कहते हैं. दर्जनों लोग इस घटना में घायल हुए. इस नरसंहार ने अमेरिका और इराक के रिश्तों में गहरा तनाव पैदा किया था. घटना की जांच करने वाले इराकी पुलिस अधिकारी फारेस सादी कहते है, "मुझे पता था कि हमें कभी न्याय नहीं मिलेगा." अमेरिकी सेना के रिटायर हो चुके जरनल मार्क हर्टलिंग इराक में भी तैनात रहे हैं. उन्होंने ब्लैकवॉटर माफी के बारे में कहा है, "यह एक कायर युद्ध अपराध था जिसके नतीजे में 17 इराकी आम लोगों की मौत हुई. आपको शर्म आनी चाहिए मिस्टर प्रेसिडेंट."

Charles Kushner mit Frau Seryl Beth und Anwalt Alfred DeCotiis 2005
चार्ल्स कुशनरतस्वीर: Marko Georgiev/AP/picture alliance

ट्रंप ने 2016 के चुनाव में रूसी दखल की जांच से जुड़े दो और लोगों को माफी दी है. इसके अलावा तीन ऐसे पूर्व रिपब्लिकन सांसदों को भी माफ किया है जिन्हें वाशिंगटन के निगरानी संगठन सिटिजंस फॉर रिस्पॉन्सिबिलिटी एंड एथिक्स ने "हाल के इतिहास में संसद के तीन सबसे भ्रष्ट सदस्य कहा था."  ये पांचों लोग ट्रंप के काफी मुखर समर्थक रहे हैं.

ट्रंप की माफी की सौगातों ने फ्लोरिडा के अभियोजकों को भी हैरान कर दिया है. ट्रंप ने 4.4 करोड़ डॉलर के मेडिकेयर घपले के मामले में दोषी ठहराए गए फिलिप एसफोर्समेस को भी माफी दे दी है. उन्हें 2019 में 20 साल कैद की सजा सुनाई गई थी. एसफोर्समेस के ट्रंप से संबंधों का तो कोई सूत्र नहीं दिखा है लेकिन राष्ट्रपति का समर्थन करने वाले कई पूर्व रिपब्लिकन और प्रभावशाली अटॉर्नियों ने उनका साथ दिया है.

माना जा रहा है कि ट्रंप कुछ और लोगों की माफी के बारे में विचार कर रहे हैं. इनमें उनके परिवार के कुछ सदस्य, वकील रूडी गिलानी भी शामिल हैं. इतना ही नहीं, ट्रंप 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद से विदाई के बाद आशंकित मुकदमों से खुद को बचाने के लिए भी कुछ उपाय करने की कोशिश में हैं. इन सबके बाद अमेरिका में और विवाद उठेगा लेकिन ट्रंप शायद ही इन कदमों को वापस लेंगे.

नागरिक अधिकार समूह और कार्यकर्ता ट्रंप पर कुछ दूसरे लोगों को माफ करने के लिए दबाव बना रहे हैं. इनमें विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज, पूर्व सुरक्षा एजेंसी के कॉन्ट्रैक्टर एडवर्ड स्नोडेन और एनएसए के एक और कर्मचारी रिएलिटी विनर शामिल हैं.

माफी की मांग करने वाले और लोगों में पूर्व अमेरिकी सैनिक रॉबर्ट बेल भी हैं जिन्हें 2012 में 16 अफगान आम नागरिकों की हत्या करने का दोष साबित हुआ है. 

एनआर/एके(एएफपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें