1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

न्यूजीलैंड में भूकंप के बाद कर्फ्यू

४ सितम्बर २०१०

न्यूजीलैंड के दूसरे सबसे बड़े शहर क्राइस्टचर्च में भारी भूकंप से हुई तबाही के बाद पुलिस ने कर्फ्यू लगा दिया है. भूकंप ने शहर में काफी तबाही मचाई है. पुल, सड़कों और बिजली की लाइनों को भारी नुकसान पहुंचा है.

https://p.dw.com/p/P4AB
तस्वीर: AP

सिविल अस्पताल ने जानकारी दी है कि दो लोगों को भर्ती कराया गया है. इन्हें गंभीर चोटें लगी हैं. इनमें से एक के ऊपर चिमनी गिरी, जबकि दूसरे को खिड़की के शीशों से चोट लगी. न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की ने टेलीविजन चैनल एनजेड को बताया, "भूकंप से हुआ नुकसान बेहद भयानक है. यह बस चमत्कार ही है कि किसी की जान नहीं गई." स्थानीय समय के अनुसार शनिवार सुबह आए इस भूकंप की तीव्रता 7.1 आंकी गई. प्रधानमंत्री ने कहा कि इस भूकंप ने करीब डेढ अरब डॉलर का नुकसान पहुंचाया है.

भूकंप के बाद व्यापारिक केंद्र क्राइस्टचर्च में शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक के लिए कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई. इससे पहले राहत कार्यों को सलीके से निबटाने के लिए आपातकाल की घोषणा कर दी गई. पुलिस ने कहा कि लूटपाट की छिटपुट घटनाएं हुई हैं, लेकिन जल्दी ही उन पर काबू पा लिया गया.

लगभग साढ़े तीन लाख लोगों के इस शहर में दिसंबर 2007 में भी भूकंप आया था. तब भी भवनों को काफी नुकसान पहुंचा, लेकिन किसी की जान नहीं गई. क्राइस्टचर्च के मेयर बॉब पार्कर ने कहा कि इस बार हुआ नुकसान काफी ज्यादा है. उन्होंने कहा, "भारी नुकसान हुआ है. इससे हर परिवार और हर घर प्रभावित हुआ है. इससे हमारे इन्फ्रास्ट्रक्चर को नुकसान हुआ है. पानी की पाइपें टूट गई हैं, पुलों को नुकसान हुआ है और बिजली व्यवस्था भी ठप्प हो गई है."

हालांकि अधिकारियों ने बताया कि दोपहर तक 90 फीसदी शहरी जगहों पर बिजली व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई. ग्रामीण क्षेत्रों में 80 फीसदी इलाकों में बिजली व्यवस्था ठीक हो चुकी है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें